-
Advertisement

पांगी की सभी महिलाओं को 1500 की तीन किश्तें एक साथ देने की घोषणा, 1 जून से मिलेगा DA-एरियर
Himachal Diwas: हिमाचल आज अपना 78वां स्थापना दिवस मना रहा है। चंबा के दुर्गम क्षेत्र पांगी में हिमाचल दिवस (Himachal Day) पर पहली बार राज्यस्तरीय समारोह का आयोजित हुआ। इस अवसर पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। अपने संबोधन में सीएम ने पांगी क्षेत्र की 2200 से ज्यादा महिलाओं के लिए 1500-1500 रुपए देने की घोषणा की है। 1500 रूपए की तीन किश्तें एक साथ दी जाएंगी, साथ ही 1 जून से DA-एरियर देने की घोषणा भी की है।
सीएम ने कहा कि आज शाम या कल सुबह जिनकी डिटेल सरकार के पास का गई, उनके खातों में तीन किश्तें डल जाएंगी। जिन पात्र महिलाओं की जानकारी नहीं आई है, उन्हें भी सरकार जल्द इसका लाभ देगी। इस साल सरकार 25 हजार युवाओं को रोजगार देगी। सीएम ने पांगी को हिमाचल प्रदेश का पहला प्राकृतिक खेती का सब डिवीजन बनाने की भी घोषणा की। सीएम ने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों की संपत्ति को गिराया जाएगा।
उदयपुर-किलाड़ सड़क के सुधार को प्राथमिकता
सीएम ने कहा प्रदेश सरकार ने उदयपुर-किलाड़ सड़क के सुधार को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और यह मामला केंद्र सरकार के समक्ष गम्भीरता से उठाया गया है, जिसके परिणामस्वरूप निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में है। उन्होंने लाहुल-स्पीति प्रशासन को सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पांगी को हिमाचल का पहला प्राकृतिक खेती उप-मण्डल बनाने और इसके लिए 5 करोड़ रुपये के रिवोलविंग फंड प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने प्राकृतिक रूप से उगाए गए जौ के लिए 60 रुपये न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान करने और पांगी में 10 हजार लीटर क्षमता वाला दुध प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करने की घोषणा की।
बसों की खरीद पर 40 प्रतिशत उपदान
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पांगी घाटी में विद्युत आपूर्ति सुदृढ़ करने के लिए 62 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर कार्य कर रही है। तांदी और शौर तक 11 केवी लाइन पर 5 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने थिरोट से किलाड़ तक 33 केवी लाइन बिछाने के लिए 45.50 करोड़ रुपये की घोषणा की। उन्होंने साच को उप-तहसील का दर्जा देने और महिला मण्डल भवनों के निर्माण के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। यातायात सुविधा सुदृढ़ करने के लिए 20 नए बस परमिट जारी करने और बसों की खरीद पर 40 प्रतिशत उपदान देने के अलावा 4 माह के रोड टैक्स में छूट प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने पांगी में एक राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल और किलाड़ के नागरिक अस्पताल को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान के रूप में विकसित करने की भी घोषणा की। ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने होम-स्टे पंजीकरण शुल्क पर 50 प्रतिशत छूट देने तथा घाटी में सम्पर्क मार्गों के सुधार कार्यों के लिए 1.5 करोड़ रुपये प्रदान करने की भी घोषणा की।
सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश पुलिस विभाग ने नशा माफिया के खिलाफ सख्त अभियान शुरू किया है। एंटी नारकोटिक्स टॉस्ट फोर्स को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा और एक विशेष टॉस्क फोर्स का गठन भी किया गया जिसकी अगुवाई एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी करेंगे।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) April 14, 2025
सीएम सुक्खू ने स्थापना दिवस की पूर्व संध्या जनजातीय क्षेत्र के लोगों के बीच बिताई। वह प्रदेश की स्थापना के 77वर्षों के सफर में आज तक हिमाचल दिवस से पूर्व संध्या पर ट्राइबल क्षेत्र पांगी में रुकने वाले पहले सीएम बन गए हैं। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और क्षेत्र में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया।