-
Advertisement
हिमाचल के 12 निगम व बोर्ड 4901.51 करोड़ के घाटे में, बिजली बोर्ड घाटा 1809.61 करोड़
Himachal Vidhan Sabha Winter Session At Tapovan: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu)ने हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन कैग ( CAG)की वर्ष 2023 की रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत की। नियंत्रक महालेखा परीक्षक (CAG) ने प्रदेश में राजस्व प्राप्तियों व सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) की बढ़ोतरी की दर में अंतर होने पर सवाल खड़े किए हैं। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन शनिवार को सदन में पेश कैग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राजस्व प्राप्तियों व जीएसडीपी की बढ़ोतरी की दर में भारी अंतर को पाटने की जरूरत है। कैग की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश के 12 निगम एवं बोर्ड इस समय 4901.51 करोड़ रुपए के घाटे में चल रहे हैं। इसमें से सबसे अधिक घाटा हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड का है जो अब 1809.61 करोड़ रुपए पहुंच गया है। इसके अलावा एचआरटीसी का घाटा 1707.12 करोड रुपए व राज्य वित्त निगम का घाटा 180.97 करोड़ रुपए पहुंच गया है।
किस निगम-बोर्ड को कितना घाटा
निगम-बोर्ड कितना घाटा
राज्य वित्त निगम 180.97 करोड़ रुपए
बिजली बोर्ड लिमिटेड 1809.61 करोड़ रुपए
एचआरटीसी 1707.12 करोड़ रुपए
एचपीएमसी 83.87 करोड़ रुपए
एग्रो इंडस्ट्रीज निगम 13.48 करोड़ रुपए
वन निगम 113.04 करोड़ रुपए
पॉवर टांसमिशन निगम 395.91 करोड़ रुपए
पर्यटन विकस निगम सीमित 29.27 करोड़ रुपए
हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम सीमित 12.42 करोड़ रुपए
अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम 5.72 करोड़ रुपए
पॉवर कारपोरेशन 552.07 करोड़ रुपए
श्री नयना देवी व आनंदपुर साहिब निगम 0.03 करोड़ रुपए