-
Advertisement

अनुराग के बयान पर बवाल: कांग्रेस ने शिमला में डीसी ऑफिस के बाहर किया जोरदार प्रदर्शन
Himachal Congress: लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल (Wakf Amendment Bill)पर चर्चा के दौरान लोकसभा में हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ( BJP MP Anurag Thakur) द्वारा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर लगाए गंभीर आरोपों के विरोध में पार्टी आज शिमला में प्रदर्शन कर रही है। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri)व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीसी ऑफिस (DC Office)के बाहर प्रदर्शन किया और जोरदार नारेबाजी की।
अनुराग ठाकुर को माफी मांगनी चाहिए
कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Congress President Pratibha Singh)ने कहा, अनुराग ठाकुर के आरोप पूरी तरह निराधार हैं। झूठे आरोपों को लेकर अनुराग ठाकुर को माफी मांगनी चाहिए। अनुराग झूठ बोल कर संसद व देश को गुमराह कर रहे हैं। बीजेपी देश को गुमराह नहीं कर सकती है। बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए भाजपा कांग्रेस नेताओं पर झूठे आरोप लगा रही है।
अनुराग के बयान पर खड़गे ने जताई नाराजगी
जाहिर है अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge)समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं पर वक्फ की जमीन हड़पने के आरोप लगाए थे। इस पर गत दिवस राजसभा में भी मल्लिकार्जुन खड़गे ने अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) पर पलटवार करते हुए चुनौती दी कि बीजेपी सांसद अपने आरोपों को साबित करें या फिर इस्तीफा दें। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनकी टिप्पणियों से उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है..अगर ठाकुर अपने आरोप साबित नहीं कर सकते, तो उन्हें संसद में रहने का कोई अधिकार नहीं है, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए… और अगर यह साबित हो जाता है, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।
संजू चौधरी