-
Advertisement

एसबीआई कर्मी संदिग्ध मौ#त मामला: परिजनों ने जताई ह#त्या की आंशका, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
SBI Employee Suspicious Death Case: हमीरपुर जिला के तहत थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत सेरा गांव में किराये के कमरे में रह रही एक महिला बैंक कर्मी (SBI Employee) की संदिग्ध मौत के मामले में मायके पक्ष के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजनों ने इस बारे जिला प्रशासन और एसपी हमीरपुर (SP Hamirpur)को शिकायत सौंपी है। महिला के माता पिता ने आरोप लगाते हुए दावा किया है कि बेटी ने आत्महत्या नहीं की है जबकि उसकी हत्या सोची समझी साजिश के तहत की गई है। परिजनों ने मौके पर बरामद सुसाइड नोट की सत्यतता पर सवाल उठाए हैं।
बेटी ने आत्महत्या नहीं , हत्या की है
हमीरपुर में मृतका के पिता बड़सर निवासी धर्म चंद, माता सुरेशना देवी, भाई बलविंदर, बहन माया, वंदना और ज्योति का कहना है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि कुछ लोगों ने उसकी हत्या की है। उनकी बेटी अपने पति से अलग रहती थी। दामाद की ओर से बेटी को खर्च दिए जाने को लेकर कोर्ट में केस चल रहा था। इस बीच बीते गुरुवार को कुछ लोगों ने बेटी के किराये के कमरे में पहुंच कर विवाद किया। परिजनों का कहना है कि बेटी ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि यह हत्या है। पुलिस ( Police) मामले की जांच सही ढंग से नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि सुसाइड नोट की लिखावट भी अलग है। इस मामले में पुलिस जांच गंभीरता से नहीं की जा रही है। यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है।
अशोक राणा