-
Advertisement
जानिए, 800 वर्ष पुराने बरगद के पेड़ के लिए क्यों जारी हुए दो करोड़ रुपए
पेड़ (Trees) ही धरती पर जीवन का आधार हैं। पेड़ सुरक्षित रहेंगे तो जीवन भी बचा रहेगा। इस ओर भारत सरकार (Indian Government) अपना विशेष ध्यान भी दे रही है। तेलंगाना (Telangana) में एक 800 वर्ष पुराना बरगद का पेड़ है। यह पेड़ सूखने की कगार पर था। मगर इस पेड़ को बचाने और नया जीवन देने के लिए राज्यसभा सांसद जोगिनापल्ली संतोष कुमार (Rajya Sabha MP Joginapalli Santosh Kumar) आगे आए हैं। सांसद संतोष कुमार ने इस पेड़ को बचाने के लिए दो करोड़ रुपए जारी किए हैं। यह पेड़ तेलंगाना के महबूब नगर में स्थापित है।
यह भी पढ़ें- सिप्पी सिद्धू हत्याकांडः जज की बेटी कल्याणी सिंह को हाईकोर्ट से मिली जमानत
इस संबंध में सांसद संतोष कुमार ने कहा कि पेड़ों को बचाना हमारी जिम्मेदारी है। और यह पेड़ तो इतिहास के साथ जुड़ा हुआ है। इस पेड़ ने ना जाने कितने दौर देखे हैं। इसलिए इस पेड़ को बचाना बहुत ही जरूरी है। सांसद ने इस पेड़ को बचाने के लिए अपनी सांसद निधि से दो करोड़ रुपए जारी किए (Released Two Crore Rupees) हैं। इस बरगद के पेड़ को पिल्लालामारी के नाम से भी जाना जाता है। सांसद संतोष कुमार ग्रीन इंडिया फाउंडेशन के चेयरमैन भी हैं। सांसद ने इस पेड़ को बचाने के लिए प्रशासन का भी धन्यवाद किया है। इसी के साथ उन्होंने राज्य के पर्यटन मंत्री श्रीनिवास गौड़ को भी बधाई दी है। उन्होंने कहा कि गौड़ पेड़ों की बच्चों की तरह देखभाल करते हैं। सांसद संतोष कुमार ने बताया कि जब से श्रीनिवास पहली बार विधायक बने हैं उन्होंने इस पेड़ की देखभाल के लिए सार्थक कदम उठाया है। इस वृक्ष को नया जीवन देने के लिए सलाइन डिप तकनीक का इस्तेमाल किया गया। इस वृक्ष की सभी जड़ों का भी ध्यान रखा गया ताकि यह पेड़ पूरी तरह ना सूखे और इसे नया जीवन मिल जाए।