-
Advertisement
जंगल में शीशम के पेड़ पर टहनी से लटके मिले युवक-युवती, देखने वालों को उड़े होश
Dead bodies found in Nahan: नाहन। जिला मुख्यालय नाहन के समीप सेन की सैर पंचायत के तालों भोला जंगल में युवक और युवती के शव (dead bodies of a young man and a young woman) मिलने से सनसनी फैल गई है। दोनों शवों को शीशम के पेड़ पर एक ही टहनी से बरामद किया गया है। अभी शवों की शिनाख्त शिनाख्त कर ली गई है। दोनों जिला सिरमौर की पड़दूनी पंचायत के रहने वाले थे। ये दोनों ही नाबालिग थे। लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना माजरा में 6 जून को दर्ज हुई थी।
गांव के शख्स ने लटके देखे शव
जानकारी के मुताबिक झमीरिया के समीप लगते तालों भोला के जंगल में बीती शाम किसी व्यक्ति को दोनों शव पेड़ से लटके दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि व्यक्ति जंगल में ठंडे पानी बावड़ी की सफाई करने गया था। जहां उसे जंगल से किसी चीज के सड़ने की दुर्गंध महसूस हुई। इसी बीच उसे एक पेड़ पर दो शव दिखाई दिए जो एक ही टहनी पर कुछ दूरी पर फंदे से लटके थे। इसे देख वह घबरा गया और इसकी जानकारी ग्रामीणों और पंचायत प्रधान को दी।
क्षत-विक्षत अवस्था में थे दोनों शव
पंचायत प्रधान ने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लड़के की पहचान 16 वर्षीय निवासी माजरी और लड़की की शिनाख्त 15 वर्षीय निवासी मेहराड, पड़दूनी के तौर पर हुई है। लड़के के शव की उसकी माता और लड़की के शव की उसके मौसा ने पहचान की है। बताया जा रहा है कि दोनों शव काफी क्षत- विक्षत हालत में हैं और दुर्गंध आने की वजह से अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये घटना 10 से 12 दिन पुरानी है। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मानकर चल रही है। फोरेंसिक रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस मामले से पर्दा उठेगा। ये एक ऐसी जगह है, जहां आमतौर पर कोई आता-जाता नहीं है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्होंने यह खौफनाक कदम तीन-चार दिन पहले उठाया। गर्मी की वजह से शव क्षत-विक्षत अवस्था में पहुंच चुके हैं। दुर्गंध की वजह से घटनास्थल पर खड़ा हो पाना तक कठिन था।
पुलिस के अनुसार लड़की की गुमशुदगी के बारे में पुलिस थाना माजरा में 6 जून को मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है। मेडिकल कालेज नाहन में दोनों शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है । एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने इसकी पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Ch