-
Advertisement
कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर; 1 लड़की की मौत, दूसरी गंभीर
नूरपुर/जवाली। राजा का तालाब-तलवाड़ा मार्ग पर देहरी (Dehri) के पास शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसा सामने आया है। हादसे में एक स्विफ्ट कार ने बाइक को जोरदार टक्कर (Car Hit Bike) मार दी, जिससे बाइक सवार दो लड़कियां गंभीर घायल (2 Girls Injured) हुई हैं। घायलों में एक लड़की पठानकोट के अस्पताल में मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत गंभीर बताई गई है।
मृतक छात्रा का नाम प्रेरणा बताया गया है। गंभीर रूप से घायल आरजू का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
गाड़ी के चालक के खिलाफ मामला दर्ज
जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार होकर मिंता निवासी प्रेरणा और गदरोली निवासी आरजू राजा का तालाब से रैहन की तरफ जा रही थीं और एक स्विफ्ट कार फतेहपुर से राजा का तालाब की ओर जा रही। देहरी के पास पहुंचते ही कार ने विपरीत दिशा में जाकर बाइक सवार लड़कियों को टक्कर मार दी। लड़कियों को काफी गंभीर चोटें आईं हैं। इस मामले के बारें में डीएसपी नूरपुर (DSP Nurpur) विशाल वर्मा ने बताया कि पुलिस ने स्विफ्ट गाड़ी व बाइक को कब्जे में ले लिया है और जांच की जा रही रही है। उन्होंने बताया कि स्विफ्ट गाड़ी के चालक अशोक कुमार निवासी फतेहपुर के खि़लाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ट्रक पलटने से लगा लंबा जाम
उधर, पठानकोट-मंडी एनएच पर भाली के समीप तीखे मोड़ पर एक ट्रक पलट गया (Truck Overturned) और सड़क के बीचों-बीच गिरने की बजह से हाइवे पर आधा किलोमीटर लंबे जाम की स्थिति बन गई। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शुक्रवार सुबह करीबन 7 बजे पेश आया है। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को भी कोई चोट नहीं आई। वहीं पुलिस टीम (Police Team) ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और यातायात बहाल करने के लिए हाईवे को वन-वे बनाकर जाम खुलवाया। बोरियों को दूसरे ट्रक में शिफ्ट किया जा रहा है और क्रेन को बुलाया गया है। जिससे ट्रक को साइड करवा कर यातायात बहाल किया जाए।