-
Advertisement
Sirmaur में पुलिस ने पकड़ी कच्ची और देसी शराब , दो लोगों को किया गिरफ्तार
राजगढ़। कोरोना संकट के बीच उपमंडल में पुलिस( Police)ने दो अलग-अलग मामलों में दबिश देकर कच्ची और देसी शराब के 46 बोतलें बरामद की है। दोनों मामलों में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तारArrest) भी किया है। जानकारी के अनुसार बीते पुलिस चौकी पझौता की टीम शाया सनौरा में गश्त पर थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि बलदेव सिंह निवासी गांव जोल, डाकघर कोटला बागी, तहसील राजगढ़ शराब बेचने का अवैध धंधा करता है। इस पर पुलिस की टीम ने बलदेव सिंह के घर पर दबिश दी। यहां पर घर के कमरे की तलाशी लेने पर 42 बोतल अवैध देसी शराब पुलिस ने बरामद की। पुलिस ने आरोपी बलदेव के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत राजगढ़ थाना में मामला दर्ज किया है। दूसरे मामले में राजगढ़ पुलिस टीम ने गश्त के दौरान कार्रवाई की।
पबियाना में गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दुर्गा सिंह निवासी जुनिया कनोगटा अपने निर्माणधीन मकान में कच्ची शराब निकालने का धंधा करता है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुर्गा सिंह के निर्माणधीन मकान में दबिश दी। इस दौरान मकान की रसोई में जब छापेमारी की गई तो केनी बरामद हुई, जिसमें चार बोतलें कच्ची शराब रखी गई थी। पुलिस ने राजगढ़ थाना में आरोपी के खिलाफ प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने दोनों मामलों की पुष्टि की है।