-
Advertisement

ओरिसन फार्मा कालाअंब के दो और कर्मी Corona Positive, दाड़लाघाट में कोरोना का पहला मामला
नाहन/ सोलन। जिला सिरमौर में कोरोना के 2 और सोलन में एक मामला पॉजिटिव पाया गया है। सिरमौर केऔद्योगिक क्षेत्र कालाअंब( Kala amb)की ओरिसन फार्मा कंपनी के दो और कर्मचारी कोरोना संक्रमित( Corona infected) मिले हैं। दोनों कर्मियों की सैंपलिंग हरियाणा ( Haryana)में हुई थी। लिहाजा, दोनों मामले हरियाणा के खाते में जुड़ेंगे। यह कर्मचारी सिरमौर की उक्त फार्मा कंपनी में काम करते हैं। अब तक कंपनी के मालिक, पत्नी और बेटे सहित कुल 11 कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं। बीती रात हिमालयन कॉलेज के ठीक सामने हरियाणा की सीमा में स्थित शिवालिक कॉलोनी में रह रहे कंपनी के दो और कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव ( Positive) आई। ओरिसन फार्मा हिमाचल की सीमा में स्थित है, जबकि कर्मचारियों का आना-जाना हिमाचल के अलावा हरियाणा के यमुनानगर व अंबाला जिलों से भी रहता था। लिहाजा, स्थानीय प्रशासन ने कंपनी को लेकर पूरी सावधानी शुरू से ही बरती हुई है। उधर जिला सोलन के अर्की उपमंडल के दाड़लाघाट में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। 5 जून को गाजियाबाद से लौटा युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। यह युवक को घर में क्वारंटाइन किया गया था। गुरुवार को छह रिपीट सैंपल भेजे गए थे, जिनमें से 5 नेगेटिव आए। जिला में अब नौ एक्टिव मामले बचे है।
गौरतलब है कि बीती शाम ही नाहन की रहने वाली एक महिला का बेटा भी संक्रमित पाया गया है। वह महिला ओरिसन फार्मा में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत थी। जानकारी के मुताबिक अब संक्रमित पाए गए कंपनी का एक कर्मचारी कुरुक्षेत्र जिला का रहने वाला है, जबकि दूसरा यमुनानगर जिला से संबंध रखता है। इन कर्मचारियों ने कंपनी के समीप ही शिवालिक कॉलोनी में किराए के मकान लिए हुए थे। कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही नारायणगढ़ प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया, इन्हें अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। उधर सिरमौर के डीसी डॉ. आरके परुथी ने कंपनी के दो कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है।