-
Advertisement
कोविड पास बना दिल्ली गए युवक वापसी में लाए चिट्टा, बिलासपुर में पुलिस ने धर लिया
बिलासपुर। कोरोना संकट के बीच हिमाचल में नशे के सामान की तस्करी भी जोरों पर है। पुलिस ने आज बिलासपुर में चिट्टे( की बड़ी खेप पकड़ी गई है। जिला के भराड़ी पुलिस थाना के तहत दो युवकों से 208.3 ग्राम चिट्टा( Chitta) पकड़ा है। दोनों आरोपियों के पुलिस ने गिरफ्तार( arrest) कर लिया है। दोनों युवक कोविड पास बना कर दिल्ली गए थे और वहां से वापस आ रहे थे।
यह भी पढ़ें:Live Report:कोरोना कर्फ्यू के बीच का हाल -हिमाचल में खरीददारी करने यूं पहुंच रहे हैं लोग
पुलिस के अनुसार एसआईयी की टीम ने एनएच 103 पर तरघेल के पास नाका लगा रखा था। इस दौरान एक गाड़ी आई, जिसमें दो युवक सवार थे। पुलिस ने गाड़ी को चैकिंग के लिए रोका। तलाशी लेने पर चालक की सीट के पीछे मेट के नीचे से 208.3 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। दोनों आरोपियों की पहचान सुंदर नगर के भोजपुर निवासी जिमी व ललित के रूप में हुई है। ये दोनों कोविड पास बना कर 11 मई को दिल्ली गए थे और वहां से वापस आ रहे थे। मामले की पुष्टि डीएसपी अनिल ठाकुर ने की है। उन्होंने आरोपियों का गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया है।