-
Advertisement
हिमाचल के दुर्गम इलाके में डोडरा क्वार में 200 भेड़-बकरियों की मौत
शिमला। जिला शिमला के दूरदराज इलाके डोडरा क्वार के भरोट गांव के समीप नाले में गिरने से करीब 200 भेड़-बकरियों की मौत हो गई है। हालांकि घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है लेकिन हादसे की खबर बुधवार सुबह पता चली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच कर रही है। जाहिर है कि 15 से 20 दिन पहले इसी जगह पर हादसा हुआ था। उस समय करीब 50 भेड़-बकरियों की मौत हुई थी।
शिमला के डोडरा क्वार के भरोट गांव में सड़क बनाने के काम चल रहा है। जिसकी वजह से पैदल मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। मंगलवार की रात जब भेड़ पालक अपनी भेड़ बकरियों को लेकर गांव से गुजर रहा था तो रास्ता ना होने कारण भेड़-बकरियां सीधे उतराई में उतरने लगीं, तभी एक के बाद एक नाली में जा गिरी। जिससे उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही बुधवार दोपहर बाद पुलिस मौके के लिए रवाना हुई और मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण के कारण पैदल चलने वाला रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया है। डीएसपी कमल वर्मा का कहना है कि नाले में गिरने से करीब 200 भेड़-बकरियों की मौत की सूचना उन्हें मिली है। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है, जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page