-
Advertisement
Corona Update: डराने लगा कोरोना- आज 6 की गई जान, 209 लोग पॉजिटिव; जाने पूरी डिटेल
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) से मौत का आंकड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। यह आंकड़ा हर रोज बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में आज 6 कोरोना संक्रमितों की जान गई है। शनिवार को शाम सात बजे स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल में आज 209 लोग कोरोना पॉजिटव (Corona Positive) पाए गए हैं। वहीं 354 कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक 2 लाख 13 हजार 122 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें से 2 लाख 07 हजार 713 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में आज तक 3575 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। वहीं मौजूदा समय में 1814 एक्टिव केस हिमाचल में हैं।
यह भी पढ़ें:Corona Update: कांगड़ा में आज तीन की गई जान, प्रदेश में 186 पॉजिटिव मामले
किस जिला से कितने मामले आए सामने
हिमाचल में आज सबसे अधिक मंडी में 56 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही कांगड़ा में 40, बिलासपुर में 22, हमीरपुर में 22, चंबा में 17, शिमला में 18, कुल्लू में 11, ऊना में 9, किन्नौर में 6, सोलन में 4, लाहुल स्पीति में 3 और सिरमौर जिला में एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में कांगड़ा जिला सबसे आगे रहा। कांगड़ा में 138 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। मंडी में 51, हमीरपुर में 44, चंबा में 37, शिमला (Shimla) में 28, कुल्लू में 21, बिलासपुर में 15, सोलन में 9, सिरमौर में 5, किन्नौर में 4, लाहुल स्पीति में एक और ऊना में भी एक कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुआ है।
हिमाचल में आज 10404 लोगों के कोरोना सैंपल (Corona Sample) जांच के लिए लाए गए। जिसमें 197 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव (Report Positive) पाई गई है। इसी तरह से 10078 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज 129 सैंपल की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। जिसका इंतजार है।
हिमाचल में आज 6 की गई जान
हिमाचल में आज कोरोना ने 6 लोगों की जान ले ली। जिसमें चंबा (Chamba) जिला में दो लोगों की मौत हुई है। पहली मौत 52 वर्षीय पुरुष और दुसरी 75 वर्षीय महिला की जान गई है। इसी तरह से हमीरपुर में 86 वर्षीय पुरुष की कोरोना के चलते मौत हुई है। कांगड़ा में 67 वर्षीय पुरुष, मंडी में 80 वर्षीय महिला और शिमला में 44 वर्षीय पुरुष की कोरोना संक्रमण से जान गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group