- Advertisement -
शिमला। हिमाचल (Himachal) को कोरोना से जल्द ही छुटकारा मिले वाला है। प्रदेश में अब 511 ही एक्टिव मामले (Active Case) रह गए हैं। आज की बात करें तो 21 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 46 लोगों ने कोरोना (Corona) को हराया हैं। कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है। यह व्यक्ति कांगड़ा का रहने वाला है।
जिला स्तर पर बात करें तो बिलासपुर में तीन, चंबा (Chamba) में एक, हमीपुर में पांच, कांगड़ा में दो, मंडी में चार, शिमला में दो, ऊना में एक और सोलन-सिरमौर किन्नौर-कुल्लू-लाहुल स्पीति में कोई भी मामला सामने नहीं आया है। हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 283693 तक पहुँच गया है, जबकि 279059 ने कोरोना को मात दी है। इसके अलावा प्रदेश में 4104 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
- Advertisement -