- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। वहीं कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में आज 2216 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही आज 6 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। मृतकों में दो कांगड़ा जिला से जबकि दो शिमला से हैं। इसके अलावा ऊना और मंडी से भी एक एक कोरोना संक्रमित (Corona Infected) की मौत हुई है।
हिमाचल में आज के मामलों के साथ ही एक्टिव केस की संख्या 17295 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के दो लाख 59 हजार 566 मामले सामने आए चुके हैं। जिसमें से दो लाख 38 हजार 316 लोग पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब तक मरने वालों का आंकड़ा 3914 पहुंच गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने आज 11565 लोगों के सैपल कोरोना जांच को लिए थे।
हिमाचल में आज सबसे अधिक सोलन जिला से 359 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इसके अलावा कांगड़ा जिला में 338, सिरमौर में 290, शिमला में 228, मंडी में 231, बिलासपुर में 240, ऊना में 181, हमीरपुर में 172, कुल्लू में 97, चंबा में 46, किन्नौर में 24 और लाहुल स्पीति में 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
- Advertisement -