-
Advertisement
Himachal: यहां भरे जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के 21 पद
ऊना। बाल विकास परियोजना धुंदला के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi Workers) के 12 तथा सहायिकाओं के 9 रिक्त पद भरे जाने हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी हरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र चौकी-4, बडेराह, कुखेड़ा, चडोली, कोलका, चंगरेहडी, दोबड-2, हटवाणा, करौड, करमाली, त्यार-1 बसलेहड़ में 12 पदों हेतु आवेदन भरे जाने हैं। इसके अलावा थानाकलां, जखौला, धुंदला-2, वही, नाहरी, खडोल, एसन, बडूही-3, दोबड़-1 में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 9 पद भरे जाने हैं। इन पदों के लिए साक्षात्कार (Interview) 19 मार्च को प्रातः 10 बजे से बाल विकास परियोजना कार्यालय (Child Development Project Office) धुंदला स्थित बंगाणा में आयोजित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: आंगनबाड़ी सहायिकाओं के लिए Interview 5 मार्च को, 5वीं पास भी पात्र
उन्होंने बताया कि इच्छुक व पात्र महिला उम्मीदवार इन पदों हेतु अपना आवेदन पत्र संबंधित दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रमाणपत्रों की छायाप्रतियों के साथ 17 मार्च सायं 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी धुंदला के कार्यालय में जमा करवा सकती हैं। प्रार्थी का परिवार 1 जनवरी, 2021 तक संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के लाभान्वित परिक्षेत्र सर्वेक्षण के तहत आता हो, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के न्यूनतम योग्यता (Minimum Qualification) जमा दो जबकि सहायिका के लिए आठवीं पास होना अनिवार्य है। आवेदन की आयु 21 से 45 वर्ष के मध्य हो तथा उसके परिवार की वार्षिक आय 35,000 रुपये से अधिक ना हो। उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश की स्थायी निवास होनी चाहिए।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…