-
Advertisement
Corona Update: आज 5 की गई जान, 228 लोग निकले पॉजिटिव; जाने पूरी डिटेल
शिमला। हिमाचल में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते रोज जहां 6 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी। वहीं आज यानी सोमवार को भी पांच लोगों ने कोविड 19 से जान गंवाई हैं। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की सामने आई रिपोर्ट के अनुसार 228 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इसी तरह से 272 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। प्रदेश में आज दिन तक की बात करें तो हिमाचल (Himachal) में 2 लाख 11 हजार 979 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिसमें से 2 लाख 06 हजार 366 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। प्रदेश में आज तक 3558 लोगों की कोरोना संक्रमण से जान जा चुकी है। वहीं मौजूदा समय में 2030 एक्टिव केस (Active Case) मौजूद हैं।
किस जिला से कितने मामले आए सामने
हिमाचल में आज मंडी जिला में सबसे अधिक 80 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इसी तरह से कांगड़ा में 32, हमीरपुर में 24, शिमला में 24, चंबा में 20, बिलासपुर से 16, कुल्लू से 10, किन्नौर से 6, लाहुल स्पीति जिला से 5, ऊना से 8 और सोलन से तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में मंडी से 72, कांगड़ा (Kangra) से 54, चंबा से 59, शिमला (Shimla) से 28, बिलासपुर से 24, हमीरपुर से 14, कुल्लू से 11, सिरमौर से 7, सोलन से 3, ऊना से 3 और लाहुल स्पीति जिला से एक कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुआ है।
यह भी पढ़ें: शत प्रतिशत टीकाकरण से चंद कदम दूर हिमाचल, जल्द बनेगा नंबर वन
आज प्रदेश में 5 की गई जान
हिमाचल में आज चार जिलों में पांच लोगों की कोरोना के चलते जान गई है। जिसमें मंडी जिला में दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। जिसमें एक 65 वर्षीय महिला और 55 वर्षीय पुरुष शामिल है। इसी तरह से कांगड़ा जिला में भी 70 वर्षीय पुरुष की जान गई है। चंबा (Chamba) जिला में 74 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण से जान गई है। जबकि शिमला में 74 वर्षीय पुरुष की कोरोना ने जान ले ली है।
11437 सैंपलों की आज हुई जांच
आज प्रदेश में 11437 लोगों के सैंपल (Sample) कोरोना जांच के लिए लाए गए। जिसमें 221 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव (Report Positive) पाई गई है। जबकि 10902 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसी तरह से 314 सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group