-
Advertisement
पंचायती राज चुनावः #Himachal के इन चार जिलों में आज 23 हजार 230 ने भरे नामांकन
हिमाचल अभी अभी। पंचायती राज संस्थाओं के लिए नामांकन दाखिल करने का आज दूसरा दिन था। कांगड़ा (Kangra), सोलन, मंडी और ऊना (Una) में आज 23 हजार 230 ने नामांकन भरे गए हैं। इसमें कांगड़ा में 9865, मंडी में 8094, सोलन में 2626 और ऊना में 2645 नामांकन पत्र विभिन्न पदों के लिए भरे गए हैं। डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति (DC Kangra Rakesh Kumar Prajapati) ने जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन-पत्र भरने की प्रक्रिया के दूसरे दिन आज जिला में जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों के 9865 नामांकन (Nomination) दर्ज हुए। उन्होंने बताया कि विकास खंड बैजनाथ में जिला परिषद सदस्य के लिए 9, पंचायत समिति सदस्य के लिए 51, प्रधान के 132 और उप प्रधान के लिए 125 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 318 नामांकन दर्ज हुए। विकास खंड इंदौरा में जिला परिषद सदस्य के लिए 12, पंचायत समिति सदस्य के लिए 59, प्रधान के 121 और उप प्रधान के लिए 130 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 330 नामांकन दर्ज हुए। विकास खंड कांगड़ा में जिला परिषद सदस्य के लिए 13, पंचायत समिति सदस्य के लिए 68, प्रधान के 59 और उप प्रधान के लिए 79 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 259 नामांकन दर्ज हुए।
यह भी पढ़ें: #Mandi के धर्मपुर ब्लॉक में पंचायत प्रधान चुनाव मामले पर हाईकोर्ट में फैसला सुरक्षित
विकास खंड लंबागांव में जिला परिषद सदस्य के लिए 10, पंचायत समिति सदस्य के लिए 49, प्रधान के 113 और उप प्रधान के लिए 124 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 282 नामांकन दर्ज हुए। विकास खंड नगरोटा बगवां में जिला परिषद सदस्य के लिए 16, पंचायत समिति सदस्य के लिए 68, प्रधान के 103 और उप प्रधान के लिए 143 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 446 नामांकन दर्ज हुए। विकास खंड नगरोटा सूरियां में जिला परिषद सदस्य के लिए 6, पंचायत समिति सदस्य के लिए 64, प्रधान के 108 और उप प्रधान के लिए 119 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 320 नामांकन दर्ज हुए। विकास खंड पंचरूखी में जिला परिषद सदस्य के लिए 12, पंचायत समिति सदस्य के लिए 34, प्रधान के 91 और उप प्रधान के लिए 97 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 239 नामांकन दर्ज हुए। विकास खंड रैत में जिला परिषद सदस्य के लिए 13, पंचायत समिति सदस्य के लिए 56, प्रधान के 133 और उप प्रधान के लिए 177 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 438 नामांकन दर्ज हुए। विकास खंड सुलह में जिला परिषद सदस्य के लिए 6, पंचायत समिति सदस्य के लिए 71, प्रधान के 130 और उप प्रधान के लिए 132 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 362 नामांकन दर्ज हुए। विकास खंड धर्मशाला (Dharamshala) में जिला परिषद सदस्य के लिए 8, पंचायत समिति सदस्य के लिए 36, प्रधान के 72 और उप प्रधान के लिए 93 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 200 नामांकन दर्ज हुए।विकास खंड नूरपुर में जिला परिषद सदस्य के लिए 18, पंचायत समिति सदस्य के लिए 72, प्रधान के 116 और उप प्रधान के लिए 146 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 370 नामांकन दर्ज हुए। विकास खंड परागपुर में जिला परिषद सदस्य के लिए 2, पंचायत समिति सदस्य के लिए 88, प्रधान के 134 और उप प्रधान के लिए 177 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 400 नामांकन दर्ज हुए। विकास खंड देहरा (Dehra) में जिला परिषद सदस्य के लिए 9, पंचायत समिति सदस्य के लिए 71, प्रधान के 154 और उप प्रधान के लिए 194 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 483 नामांकन दर्ज हुए। विकास खंड फतेहपुर में जिला परिषद सदस्य के लिए 16, पंचायत समिति सदस्य के लिए 64, प्रधान के 94 और उप प्रधान के लिए 145 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 360 नामांकन दर्ज हुए। विकास खंड भवारना में जिला परिषद सदस्य के लिए 6, पंचायत समिति सदस्य के लिए 46, प्रधान के 89 और उप प्रधान के लिए 132 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 343 नामांकन दर्ज हुए।
सोलन में प्रधान पद के लिए 590, उप प्रधान पद के लिए आए 589 पर्चे
सोलन (Solan) जिला में आज पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन नामांकन के दूसरे दिन कुल 2626 नामांकन प्रस्तुत किए गए। यह जानकारी आज यहां अतिरिक्त उपायुक्त एवं निर्वाचन के लिए नोडल अधिकारी अनुराग चन्द्र शर्मा ने दी। अनुराग चन्द्र शर्मा ने कहा कि इन 2626 नामांकन में जिला परिषद सदस्य के लिए 36, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 182, प्रधान पद के लिए 590, उप प्रधान पद के लिए 589 तथा वार्ड सदस्यों के लिए कुल 1229 नामांकन प्रस्तुत किए गए। आज सोलन जिला के नालागढ़ विकास खंड में पंचायती राज संस्थाओं के लिए कुल 867, कुनिहार विकास खंड में कुल 635, धर्मपुर विकास खंड में कुल 469, सोलन विकास खंड में कुल 370 तथा कण्डाघाट विकास खंड में कुल 285 नामांकन प्रस्तुत किए गए।
नालागढ़ विकास खंड में जिला परिषद सदस्य के लिए 20, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 54, प्रधान पद के लिए 197, उप प्रधान पद के लिए 172 तथा वार्ड सदस्यों के लिए कुल 424 नामांकन प्रस्तुत किए गए। कुनिहार विकास खंड में जिला परिषद सदस्य के लिए 08, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 48, प्रधान पद के लिए 137, उप प्रधान पद के लिए 143 तथा वार्ड सदस्यों के लिए कुल 299 नामांकन प्रस्तुत किए गए। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि धर्मपुर विकास खंड में जिला परिषद सदस्य के लिए 06, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 34, प्रधान पद के लिए 94, उप प्रधान पद के लिए 105 तथा वार्ड सदस्यों के लिए कुल 230 नामांकन प्रस्तुत किए गए।अनुराग चन्द्र शर्मा ने कहा कि सोलन विकास खंड में जिला परिषद सदस्य के लिए 01, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 20, प्रधान पद के लिए 93, उप प्रधान पद के लिए 90 तथा वार्ड सदस्यों के लिए कुल 166 नामांकन प्रस्तुत किए गए। कंडाघाट विकास खंड में जिला परिषद सदस्य के लिए 01, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 26, प्रधान पद के लिए 69, उप प्रधान पद के लिए 79 तथा वार्ड सदस्यों के लिए कुल 110 नामांकन प्रस्तुत किए गए।
गत दिवस नामांकन प्रक्रिया के प्रथम दिन सोलन जिला में कुल 1976 नामांकन प्रस्तुत किए गए थे।
मंडी में 1373 ने प्रधान पद पर जताई दावेदारी
पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे दिन शुक्रवार को मंडी (Mandi) जिला में कुल 7999 नामांकन दर्ज हुए। इनमें जिला परिषद सदस्य के लिए 95, पंचायत समिति सदस्य के लिए 693 , ग्राम पंचायत प्रधान पद के लिए 1373, उप प्रधान के लिए 1646 तथा वार्ड पंच के लिए 4192 नामांकन पत्र दाखिल किए गए । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि गोपालपुर विकास खंड में आज जिला परिषद के लिए 7, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 77, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 141, उप प्रधान के लिए 168 तथा वार्ड पंच के लिए 420 नामांकन दर्ज किए गए। चौंतड़ा विकास खंड में जिला परिषद के लिए 9, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 45, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 91, उप प्रधान के लिए 93 तथा वार्ड पंच के लिए 262 नामांकन प्राप्त हुए।सदर विकास खंड में में जिला परिषद के लिए 11, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 73, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 133, उप प्रधान के लिए 153 तथा वार्ड पंच के लिए 70, वहीं द्रंग विकास खंड में में जिला परिषद के लिए 8, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 57, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 108, उप प्रधान के लिए 129 तथा वार्ड पंच के लिए 375 नामांकन प्राप्त हुए। बल्ह विकास खंड में जिला परिषद के लिए 10, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 57, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 144, उप प्रधान के लिए 174 तथा वार्ड पंच के लिए 478, जबकि सुन्दनगर विकास खंड में जिला परिषद के लिए 6, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 108, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 203, उप प्रधान के लिए 219 तथा वार्ड पंच के लिए 618 नामांकन दाखिल किए गए।
करसोग विकास खंड में जिला परिषद के लिए 10, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 59, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 128, उप प्रधान के लिए 141 तथा वार्ड पंच के लिए 347, वहीं बालीचौकी विकास खंड में जिला परिषद के लिए 2, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 50, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 169, उप प्रधान के लिए 134 तथा वार्ड पंच के लिए 285 नामांकन दाखिल किए गए। सराज विकास खंड में जिला परिषद के लिए 6, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 42, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 106, उप प्रधान के लिए 117 तथा वार्ड पंच के लिए 249 जबकि गोहर विकास खंड में जिला परिषद के लिए 12, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 58, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 150 उप प्रधान के लिए 178 तथा वार्ड पंच के लिए 424 नामांकन प्राप्त हुए। धर्मपुर विकास खंड में जिला परिषद के लिए 14, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 67, उप प्रधान के लिए 140 तथा वार्ड पंच के लिए 364 नामांकन पत्र दाखिल किए गए । उल्लेखनीय है कि धर्मपुर विकास खंड में अभी ग्राम पंचायत प्रधान के निर्वाचन हेतु प्रक्रिया आरंभ नहीं हुई है।
मंडी जिला परिषद को 5 ने एक-एक अतिरिक्त सैट दाखिल किया
जिला परिषद चुनावों के लिए नामांकन के दूसरे दिन शुक्रवार को जिला में कुल 95 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। दूसरे दिन 90 उम्मीदवारों ने अपने परचे भरे, 5 ने एक-एक अतिरिक्त सैट दाखिल किया। इस तरह कुल 95 नामांकन पत्र प्राप्त हुए। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने दी। पधर उपमंडल में शुक्रवार को 8 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए । डलाह वार्ड से रवि चंद तथा तेजेन्द्र कुमार, भराडू वार्ड से कमल ठाकुर, गोपाल सिंह (दो सैट) कुशाल भारद्वाज तथा बथेरी वार्ड शारदा देवी तथा राम देई ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए ।करसोग उपमंडल से शुक्रवार को 10 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए, जिनमें चुराग वार्ड से बालक राम, प्यारे लाल, बेसर राम, ममेल से हिरा सिंह व श्याम सिंह सराहन वार्ड से किशोरी लाल, मेहर चंद, जगदीश चंद जबकि सांवीधार से सोनिका व मीरा ने नामांकन पत्र दाखिल किया ।
थुनाग उपमंडल में दूसरे दिन कुल 6 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए । रोड वार्ड से चुनी लाल, देवी सिंह, गोपाल सिंह, दुर्गा सिंह जबकि ब्रयोगी वार्ड से सीता राम व संजय कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
बल्ह उपमंडल से दूसरे दिन 10 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। भड़याल से राकेश कुमार, अश्वनी कुमारी, संदीप कुमार, पाल वर्मा, बैहल से अंजना देवी, तथा रूकमणी देवी, लोअर रिवालसर से प्रियंता शर्मा तथा उर्मिला शर्मा तथा कोट बल्ह से कृष्णा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।धर्मपुर उपमंडल में शुक्रवार को 14 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। नाबाही वार्ड से मनीष, प्रवीण कुमार, राजेन्द्र सूर्यवंशी (दो सैट), लौंगणी वार्ड से अनिल कुमार, रूप सिंह, रोशन लाल, दलीप कुमार, निर्मल शर्मा, जगदीष चंद (दो सैट), दतवाड़ वार्ड से निशा देवी, ग्रयोह वार्ड से भूपेन्द्र सिंह (दो सैट) नामांकन पत्र के दाखिल किए ।
मंडी सदर उपमंडल में शुक्रवार को 11 नामांकन पत्र दाखिल हुए, जिनमें नगवांई वार्ड से गीता देवी, सुनीता कुमारी, कटौला वार्ड से नीष देवी, संजो देवी, भीमी देवी जनेड वार्ड से रविन्द्र कुमार, हरीश चंद, वेद प्रकाश, रणजीत सिंह तथा कोटली वार्ड से कमलेश कुमारी व पूनम कुमारी ने अपने परचे दाखिल किए। सरकाघाट उपमंडल में नामांकन के दूसरे दिन 7 नामांकन दाखिल किए गए । थौना वार्ड से चंद्र मोहन, पवन कुमार, मनोहर लाल, बलद्वाड़ा वार्ड से सुनीता, प्रिया वर्मा, कल्पना देवी तथा कोट वार्ड से ज्ञान चंद ने नामांकन पत्र दाखिल किए ।जोगिंद्रनगर उपमंडल में शुक्रवार को 9 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। लांगणा वार्ड से निर्मला राणा, ढेलू वार्ड से कुसमा देवी, कल्पना, मीना देवी, रितु देवी, बीना देवी, नेरघरवासड़ा वार्ड से विजय कुमार, अजय कुमार और सुरेश कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किए। सुंदरनगर उपमंडल से शुक्रवार को 6 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। डैहर वार्ड से चमन राही, खिलड़ा से भुतली राम व हेम सिंह ठाकुर जितेन्द्र तथा महादेव से नंद लाल, जसवीर सिंह व किशोरी लाल ने नामांकन पत्र दाखिल किए। गोहर उपमंडल में 14 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। थाची वार्ड से शकुन्तला देवी व हेमा देवी, नौण वार्ड से बलदेव सिंह ठाकुर, जगत राम, दिनेष चंद, केष्व राम, दयाल चंद भारद्वाज, गीता राम, उर्मिला देवी, मझोठी वार्ड से द्रोपती देवी, बासा वार्ड से बीरबल, ज्ञान चंद, (दो सैट) कांतादेवी ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
ऊना में 27 जिला परिषद व 498 प्रधान पद के लिए पर्चे दाखिल
ऊना (Una) में पंचायत प्रतिनिधियों, पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्य के पद के लिए नामाकंन भरने की प्रक्रिया के दूसरे दिन 2,645 नामांकन भरे गए। इसमें 27 जिला परिषद सदस्य तथा 498 प्रधान पद के लिए पर्चे दाखिल किए गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) तथा डीसी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि पहले दिन बंगाणा विकास खंड में जिला परिषद सदस्य के लिए 3, पंचायत समिति के लिए 48, प्रधान पद के लिए 92, उप प्रधान पद के लिए 102 तथा वार्ड पंच के लिए 233 नामांकन दाखिल किए गए। विकास खंड गगरेट में जिला परिषद सदस्य के लिए 4, पंचायत समिति के लिए 28, प्रधान पद के लिए 73, उप प्रधान पद के लिए 82 तथा वार्ड पंच के लिए 216 नामांकन प्राप्त हुए हैं जबकि विकास खंड अंब में जिला परिषद सदस्य के लिए 10, पंचायत समिति के लिए 51, प्रधान 92, उपप्रधान 107, वार्ड पंच के लिए 277 नामांकन दाखिल हुए हैं। इसके अलावा विकास खंड ऊना में जिला परिषद सदस्य के लिए 3, पंचायत समिति के लिए 58, प्रधान पद के लिए 136, उप प्रधान पद के लिए 126 तथा वार्ड पंच के लिए 343 और विकास खंड हरोली में जिला परिषद सदस्य के लिए 7, पंचायत समिति के लिए 55, प्रधान पद के लिए 105, उप प्रधान पद के लिए 88 तथा वार्ड पंच के लिए 306 नामांकन प्राप्त हुए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page