-
Advertisement
Corona Update: आज 10 की गई जान, 239 नए मामले, 2990 रह गए एक्टिव केस
शिमला। हिमाचल में शनिवार को कोरोना (Corona) से 10 लोगों की जान गई है। वहीं प्रदेश में आज 239 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। आज कोरोना संक्रमण (corona infection) से ठीक होने वालों का आंकड़ा 432 रहा। हिमाचल में आज दिन तक कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा 200282 पहुंच गया है। जबकि 193850 कोरोना संक्रमित अब तक पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। हिमाचल में मौजूदा समय में 2990 एक्टिव केस (Active Case) है। जबकि अब तक 3423 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गवां चुके हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में आज 344 कोरोना पॉजिटिव, 5 की गई जान, 3193 रह गए एक्टिव केस
आज किस जिला से कितने मामले
हिमाचल में आज कांगड़ा जिला में 47 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी तरह से मंडी में 38, चंबा में 33, कुल्लू में 31, सिरमौर में 15, शिमला (Shimla) में 18, ऊना में 16, सोलन में 12, किन्नौर में 11, बिलासपुर में 8, हमीरपुर में 7 और लाहुल स्पीति में 3 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह से ठीक होने वालों में मंडी जिला सबसे आगे रहा। मंडी में आज 59 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। इसी तरह से कांगड़ा से 58, शिमला से 53, चंबा से 47, ऊना से 47, हमीरपुर से 43, सोलन से 35, कुल्लू से 30, बिलासपुर से 14, किन्नौर से 14 और लाहुल स्पीति से 4 कोरोना पाजिटिव लोग पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं।
यह भी पढ़ें: तीर्थन घाटी में योग से होगा कोरोना पर करारा प्रहार, 21 को होगा आयोजन
आज कितने सैंपल जांच को आए
हिमाचल में आज 19851 कोरोना सैंपल (Corona Sample) जांच को आए हैं। जिसमें से 210 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जबकि 18965 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं 676 सैंपल की रिपोर्ट (Sample Report) का अभी इंतजार है। हिमाचल में आज दिन तक 2287300 सैंपल की जांच की जा चुकी है। जिसमें से 2086342 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 200282 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
आज कोरोना से 10 लोगों की गई जान
हिमाचल में आज शिमला में दो लोगों की कोरोना के चलते मौत(Corona Death) हुई है। इसी तरह से कांगड़ा में भी दो लोगों ने अपनी जान गंवाई है। हमीरपुर में भी दो लोगों की मौत हुई है। इसी तरह से सोलन और चंबा में एक एक कोरोना संक्रमित की जान गई है। वहीं मंडी और ऊना में भी एक एक कोरोना मरीज ने अपनी जान गंवाई हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…