-
Advertisement
पच्छाद में 24 वर्षीय नेपाली युवक पर गिरी आसमानी बिजली, मौत
नाहन। जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल में रविवार को भारी बारिश के साथ आसमानी बिजली एक युवक पर कहर बनकर टूटी। आज दोपहर पच्छाद उपमंडल (Pachad) की लानाबाका पंचायत में बिजली गिरने से एक नेपाली मूल के युवक की मौत (Death) हो गई। युवक की पहचान 24 वर्षीय के युवक सूरज के रूप में हुई है। सूरज यहां पर एक स्थानीय व्यक्ति की जमीन पर खेतीबाड़ी का काम करता था।
यह भी पढ़ें :- आसमानी बिजली गिरने से कुल्लू के जवान की गई जान, पं बंगाल में था तैनात
जानकारी के अनुसार आज दोपहर सेनधार क्षेत्र में भारी बारिश हुई इस दौरान आसमानी बिजली कड़की और डेरे में सूरज पर जा गिरी। बिजली गिरने से सूरज की मौत हो गई। लानाबाका पंचायत के प्रधान कुलदीप कुमार ने नेपाली युवक की आसमानी बिजली गिरने से मौत होने की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group