-
Advertisement
Corona Update: हिमाचल में लौटने लगा कोरोना, आज 4 की गई जान; 243 लोग पॉजिटिव
शिमला। हिमाचल में एक बार फिर कोरोना (Corona) बेकाबू होता दिख रहा है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार आज 4 कोरोना संक्रमितों की जान गई है। वहीं आज कोरोना के मामलों का आंकड़ा 243 पहुंच गया। प्रदेश में आज 145 कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक कोरोना के 2 लाख 06 हजार 832 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 2 लाख 01 हजार 773 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। प्रदेश में आज तक 3511 कोरोना संक्रमितों की जान जा चुकी है। जबकि मौजूदा समय में कोरोना के 1508 एक्टिव केस (Active Case) मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 70 फीसदी को लगी है वैक्सीन की पहली डोज, बढ़ते मामलों पर सीएम ने दिए सख्ती के संकेत
किस जिला से कितने मामले आए सामने
हिमाचल में आज कोरोना विस्फोट मंडी (Mandi) जिला में हुआ है। यहां 72 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह से चंबा जिला में 45, शिमला (Shimla) में 25, कांगड़ा में 21, कुल्लू में 19, हमीरपुर में 18, बिलासपुर में 16, ऊना में 11, सोलन में 7, सिरमौर में 4, किन्नौर में 3 और लाहुल स्पीति जिला में दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में भी सबसे अधिक मंडी जिला से 73 लोग, चंबा से 42, बिलासपुर से 9, कांगड़ा से 5, किन्नौर से 1, कुल्लू से 2, लाहुल स्पीति से 3, शिमला से 2, सोलन से 1 और ऊना से सात कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं।
यह भी पढ़ें: बच्चों में नहीं होते कोरोना के लंबे समय तक चलने वाले लक्षण, जल्द हो जाते हैं ठीक
आज प्रदेश में 4 ने तोड़ा दम
हिमाचल में आज मंडी जिला में 40 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है। इसी तरह से ऊना में 64 वर्षीय शिमला में 70 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। कांगड़ा में भी एक 73 वर्षीय महिला ने अपनी जान गवाई हैं। हिमाचल में आज 13884 लोगों के कोरोना सेंपल (Corona Sample) जांच के लिए को लिए गए। जिसमें से 229 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव (Report Positive) पाई गई है। इसी तरह से 13625 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं 30 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।