- Advertisement -
फतेहपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला के फतेहपुर (Fatehpur) में देर रात उस समय चीखो पुकार मच गई जब भारी बारिश से करीब आधा दर्जन घर जमींदोज हो गए। लोगों की चीखोपुकार सुन आसपास के ग्रामीण भी सहायता को नहीं आ पाए। इसका मुख्य कारण भारी बारिश (Heavy Rain) थी। हादसा उपमंडल फतेहपुर के तहत ग्राम पंचायत टटवाली में पड़ते गांव नगोह में बीती रात को पेश आया। भारी बारिश होने के कारण अचानक नगोह खड्ड में बाढ़ आ गई। जलस्तर बहुत अधिक बढ़ने से पानी की निकासी ना होने की वजह से पानी साथ लगते गांव नगोह में पहुंच गया। जिसने भारी तबाही मचाई। हालांकि सूचना मिलते ही जिला प्रशासन (District Administration) मौके पर पहुंचा और लोगों को सुरक्षित स्थान पर आश्रय दिया।
नगोह गांव के बाशिंदे पूरी रात नहीं सो पाए। बताया जा रहा है कि नगोह में आधा दर्जन घर भारी बारिश के चलते जमींदोज हो गए हैं। जिसमें महिंद्र सिंह, गुरियाल सिंह,राजिंदर सिंह, सुभाष कुमार, शंकर सिंह, बलवीर सिंह, प्रेम सिंह, जगत राम के कच्चे घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। इन लोगों के घरों से कुछ ही सामान बाहर निकाला जा सका तथा अन्य मलबे में दब गया है। इसी तरह से ज्ञान, बाबू राम, महंगा, सुरेंद्र, अमीचन्द आदि लोगों की पशुशालाएं गिर गई हैं।
बीती रात को हुई भारी बारिश के कारण उफान पर आई खड्ड दो गायों (Cow) को बहा कर ले गई, वहीं एक मौके पर मरी मिली है। बताया जा रहा है कि पानी की चपेट में आने से 100 साल पुराना कुआं मिट्टी से भर चुका है। इसके साथ लगती आंगनबाड़ी केंद्र के अंदर रखा हुआ खाने पीने का सामान भी पूरी तरह से खराब हो चुका है और कीचड़ से पूरी तरह से भर चुका है। भारी बारिश से लोगों की फसलें तबाह हो गई हैं और खड्ड किनारे की भूमि कटाव भी काफी हुआ है। लोगों ने प्रशासन से राहत की गुहार लगाई है।
- Advertisement -