- Advertisement -
नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 24,850 नए मामले सामने आए हैं और 613 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों (Corona positive cases) की कुल संख्या 6,73,165 हो गई है, जिनमें से 2,44,814 सक्रिय मामले हैं, 4,09,083 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 19,268 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में रिकवरी रेट बढ़कर 60.80% तक पहुंच गया है। यानी हर 100 लोगों में 60 से ज्यादा ठीक हो रहे हैं।
महाराष्ट्र पुलिस की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना से चार पुलिसकर्मियों की मौत हुई है और 30 पुलिसकर्मी (Policeman) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। महाराष्ट्र पुलिस में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 5,205 हो गई है। जिसमें से 4,071 ठीक हो चुके हैं और 1,070 सक्रिय मामले हैं। दिल्ली के छतरपुर स्थित राधा स्वामी ब्यास में 10,000 बिस्तरों वाले सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर एंड हॉस्पिटल को संचालित करने वाली नोडल एजेंसी आईटीबीपी है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी अंतिम बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कुल 97,200 कोरोना मामले हैं, जिनमें से 68,256 ठीक हो चुके हैं और 25,940 सक्रिय मामले हैं।
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन (Corona bulletin) के मुताबिक, राज्य में आज सुबह 10.30 बजे तक 224 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और इस दौरान छह की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 19,756 हो गई है। जिसमें से 3,640 सक्रिय मामले हैं और 453 की अब तक मौत हो चुकी है। ओडिशा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में 469 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 9,070 तक पहुंच गई है। जिसमें से 5,934 लोग ठीक हो चुके हैं और 3,090 सक्रिय मामले हैं।
- Advertisement -