-
Advertisement

सोलन से महाकुंभ जा रही बस हादसे का शिकार, 25 श्रद्धालु हुए घायल
Bus going from Solan to Maha Kumbh met with an accident: सोलन जिला के अर्की थाना के स्लैट गांव से बस बुक कर प्रयागराज (Prayagraj) महाकुंभ में मौनी अमावस्या ( Mauni Amavasya)पर पवित्र स्नान करने निकले 32 श्रद्धालुओं की बस हादसे (Bus accidents)का शिकार हो गई। हादसा कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर सैनी कोतवाली के कनवार सीमा के पास हुआ। यहां हाईवे पर आगे चल रहे हाइड्रा के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। इस दौरान बस का ड्राइवर स्टेयरिंग पर से नियंत्रण खो बैठा और बस हाइड्रा से जाकर भिड़ गई।
एक महिला श्रद्धालु की हालत गंभीर
वाहनों के बीच हुई भिड़ंत की आवाज सुन आसपास रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। हादसे में 25 श्रद्धालु जख्मी हुए हैं। बस सवार श्रद्धालुओं को बाहर निकाला गया। जानकारी मिलते ही एसपी बृजेश श्रीवास्तव, एडीएम अरुण कुमार गोंड, एसडीएम सिराथू अजेंद्र सिंह, सीओ अवधेश विश्वकर्मा व सैनी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। एंबुलेंस (Ambulance)बुलाकर सभी को सीएचसी सिराथू पहुंचाया गया। इनमें से 10 को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। एक महिला श्रद्धालु की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने हाईवे से दुर्घटनाग्रस्त बस व हाइड्रा को क्रेन की मदद से किनारे कराकर यातायात बहाल कराया।
हादसे में ये हुए घायल
बविता पत्नी सुरेंद्र (45), नीला देवी पत्नी विंध्यसागर (60), चंद्रकला पत्नी बाबूराम शास्त्री (60), पार्वती पत्नी नंदलाल (62), सीता देवी पत्नी तेजराम (55), कविता पत्नी मनोहर शर्मा (47), विमला देवी पत्नी सालिगराम (58), दयापति पत्नी देवीचंद्र (54), ममता पुत्री देवीचंद्र (30), आषवी पुत्री अंकितराज (25), बाबूराम पुत्र दयाराम (65), मीना शर्मा पत्नी महेंद्र शर्मा (48), महेंद्र शर्मा पुत्र लेखराज (50), रूपराम पुत्र राज कुमार(40) , लेखराज पुत्र दिलकराम (51), बब्लू पुत्र दिलेर राम (39), लीला देवी पत्नी विद्यासागर (60), ममता शर्मा पत्नी नरेश कुमार (50), नर देवी शर्मा पत्नी गुच्ची राम (45), गोदावरी देवी पत्नी किशन लाल (70), धनपति देवी पत्नी देवी लाल (65), पविता देवी पुत्री सुरेन्द्र कुमार (20), तुलसीराम पुत्र कुंतराम (75), रुपराम पुत्र राजकुमार (40)।
राहत व बचाव कार्य में तेजी
सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने फौरन सीएचसी प्रभारी (CHC Incharge)के साथ ही कड़ा और भरवारी अस्पताल के चिकित्सकों की टीम बुला ली। बेड खाली करा दिए गए। पांच फस्ट ऐड बॉक्स इमरजेंसी में रखवा दिए। घायलों के पहुंचते ही उनका इलाज शुरू किया गया। सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने खुद अस्पताल में डटे रहे। डीएम मधुसूदन हुल्गी व एसपी बृजेश श्रीवास्तव भी घटना को लेकर संजीदा नजर आए। अधिकारियों ने मातहतों को बचाव कार्य में लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया। फोन पर पल-पल की गतिविधियों का जायजा लेते रहे। सभी की हालत ठीक होने की जानकारी मिलने पर राहत की सांस ली।
राहुल कुमार