-
Advertisement
Paonta में युवक ने दुपट्टे से लगाया फंदा, सरकाघाट में निगला जहर-दोनों की गई जान
पांवटा साहिब/ सरकाघाट। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला के पांवटा साहिब में एक 26 वर्षीय युवक ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। जबकि मंडी जिला के सरकाघाट में मामा के घर आए भानजे ने जहरीला पदार्थ निगल कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला जिला सिरमौर के पांवटा साहिब (Paonta Sahib) कि शिवपुर पंचायत के हरिपुर टोहाना निवासी मंजीत सिंह ने सुबह सवेरे ही कमरे में दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। जब परिजन जागे तो देखा कि मंजीत पंखे से लटका हुआ है। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुरुवाला थाना के प्रभारी विजय रघुवंशी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे व जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें: Una में पकड़ी अवैध शराब की खेप, घुमारवीं में Charas और चिट्टा बरामद, आठ धरे
बताया जा रहा कि युवक काफी समय से तनाव में था। हो सकता है कि इसके चलते युवक ने यह कदम उठाया। बहरहालए पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उधर, डीएसपी पांवटा बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी मौत के कारणों का पता नहीं चला है और न ही कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच कर रही है।
इसी तरह से जिला मंडी के सरकाघाट (Sarkaghat) के कलखर गांव में अपने मामा के घर आए भानजे ने जहर खा लिया। 16 वर्षीय रजनीश जमनी का रहने वाला था। यहां उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जब युवक की तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रिवालसर लेकर पहुंचे। जहां से उसे नागरिक अस्पताल मंडी (Mandi) भेज दिया गया। मंडी पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…