-
Advertisement
हिमाचल पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 27 अधिकारियों को किया इधर- उधर
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग (Police Department) में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने आज 27 एचपीपीएस ( HPPS)अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश जारी किए हैं। मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची की ओर से पुलिस अधिकारियों के ये तबादला आदेश( Transfer Order) जारी हुए हैं। जारी अधिसूचना के मुताबिक डीएसपी हैड़क्वार्टर मंडी कर्ण सिंह गुलेरिया को डीएसपी पीटीसी डरोह, डीएसपी हैड़क्वार्टर किन्नौर विपिन कुमार को डीएसपी स्टेट विजिलेंस शिमला, एसडीपीओ काजा सुंशात शर्मा को डीएसपी सीआईडी मंडी, डीएसपी हैड़क्वार्टर कुल्लू प्रिंयक गुप्ता को डीएसपी सैकेंड एसएनसीसी कुल्लू, डीएसपी फर्स्ट आईआरबी मीनाक्षी देवी को डीएसपी हैड़क्वार्टर नाहन, डीएसपी एसएनसीसी एंड रेंज यूनिट कुल्लू रोहित मृगपुरी को एसडीपीओ काजा, एसडीपीओ ज्वालामुखी तिलक राज को एसडीपीओ सरकाघाट, डीएसपी हैड़क्वार्टर अजय कुमार को डीएसपी विजीलेंस चंबा, डीएसपी लीव रिर्जव कुल्लू फिरोज खान को डीएसपी हैड़क्वार्टर कुल्लू, एसडीपीओ सरकाघाट गुरु बच्चन सिंह को डीएसपी सैकेंड आईआरबी स्थानांतरित किया गया है।
यह भी पढ़ें: कुल्लू में सीबीआई की दबिशः गैमेन इंडिया लिमिटेड के ऑफिस से दस्तावेज कब्जे में लिए
यह भी पढ़ें: HPPSC: राजनीति शास्त्र विषय के स्कूल प्रवक्ता न्यू की भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित
अधिसूचना के तहत डीएसपी लीव रिर्जव विजीलेंस शिमला कैलाश चंद को डीएसपी विजीलेंस शिमला, डीएसपी सैकेंड आईआरबी दिनेश कुमार को एसडीपीओ सुंदरनगर, डीएसपी सीडब्लयूओ लखवीर सिंह को एसडीपीओ ठियोग, डीएसपी सीडब्लयूओ पीएचक्यू केडी शर्मा को डीएसपी लीव रिर्जव सुरक्षा, राजभवन, डीएसपी सीडब्लयूओ पीएचक्यू निशांत कुमार को डीएसपी लीव रिर्जव सीआईडी शिमला, डीएसपी सीडब्लयूओ पीएचक्यू मोहन लाल को एसडीपीओ पालमपुर,डीएसपी सीडब्लयूओ पीएचक्यू नवीन जाल्टा को डीएसपी हैड़क्वार्टर किन्नौर, डीएसपी सीडब्लयूओ पीएचक्यू चमन लाल को एसडीपीओ रोहडू भेजा है।
यहां देखें पूरी डिटेल……police
इसी तरह डीएसपी पीटीसी डरोह राजेश कुमार को डीएसपी हैड़क्वार्टर मंडी, एसडीपीओ श्री नैना देवी जी अभिमन्यु वर्मा को डीएसपी हैड़क्वार्टर चंबा, डीएसपी फिफ्थ आईआरबी अमित ठाकुर को डीएसपी पीटीसी डरोह, एसडीपीओ पालमपुर अमित शर्मा को डीएसपी सीआईडी, एसडीपीओ ठियोग कुलविंद्र सिंह को डीएसपी हैड़क्वार्टर ऊना, डीएसपी फोर्थ आईआरबी पूर्ण चंद को एसडीपीओ श्री नैना देवी जी, डीएसपी फिफ्थ आईआरबी राहुल शर्मा को डीएसपी सीआईडी, फिंगर प्रिंट ब्यूरो जुन्गा, एसडीपीओ सरकाघाट चंद्रपॉल शर्मा को एसडीपीओ ज्वालामुखी लगाया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…