-
Advertisement
धर्मशाला के तिब्बतियन इंस्टीट्यूट नोरबलिंगा इलाके में मिले 28 कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश (Himachal) के कांगड़ा (Kangra) में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। जिला में लंबे समय के उपरांत पिछले कल 69 मामले दर्ज किए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला कांगड़ा डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि इन 69 मामलों में से एक क्लस्टर तिब्बतियन इंस्टिट्यूट नोरबलिंगा में सामने आया हैं ।
यह भी पढ़ें:21 बच्चों को जिंदगी भर के लिए गहरे जख्म दे गया कोरोना, अब सरकार पोछेंगी आंसू
सीएमओ ने बताया कि इस क्षेत्र से पिछले एक-दो दिनों से मामले सामने आ रहे थे। जिसके उपरांत विभाग द्वारा इस क्षेत्र की कांटेक्ट ड्रेसिंग की गई । उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा इस इंस्टिट्यूट से पिछले कल 93 सैंपल लिए गए थे जिसमें से 17 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं । उन्होंने कहा कि अभी तक इस इंस्टिट्यूट से 28 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। सीएमओ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें आज भी नोरबलिंगा में कांटेक्ट ट्रेसिंग में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें:IPL-2021: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी नटराजन कोविड-19 की चपेट में
सीएमओ डॉ. गुप्ता ने कहा कि इस तिब्बतियन इंस्टिट्यूट में 300 के आसपास लोग रहते हैं और सभी लक्षण वाले लोगों को जांच करने के आदेश उन्होंने दे दिए हैं। साथ ही उनके प्राइमरी कांटेक्ट की भी ट्रेसिंग की जा रही है। डॉ. गुप्ता ने कहा कि विभाग ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाए। सीएमओ कांगड़ा ने कहा कि वैक्सीनेशन कोरोना संक्रमण से बचने का एक कारगर उपाय है और जिला कांगड़ा में अभी तक 11 लाख 59 हजार लोगों को कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई जा चुकी है, जोकि लगभग 100 प्रतिशत है। डॉ. गुप्ता ने कहा कि जिला कांगड़ा में लगभग 44 प्रतिशत आबादी को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं । सीएमओ ने लोगों से अपील की कि सभी पात्र लोग जिन्हें प्रथम और दूसरी डोज लगनी है वह जल्द से जल्द अपनी वैक्सीनेशन करवाएं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…