-
Advertisement
भारत में Coronavirus के 2900 मामले, 71 की मौत, आगरा में 25 नए मामले
नई दिल्ली। भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को भी भारत में कोरोना (Coronavirus) के मामले बढ़कर 2900 से आगे पहुंच गए हैं जबकि, मरने वालों की संख्या भी 71 हो गई है। अकेले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा में 25 नए मामले सामने आए हैं। शनिवार को राजस्थान (Rajasthan) और तेलंगाना (Telangana) में एक-एक मौत हुई है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से देखने में मिले हैं जहां, 490 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। यहां कोरोना के कारण 26 लोगों की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: Whatsapp का नया फीचर : अलग फोन पर चला सकेंगे एक व्हाट्सएप अकाउंट
बात करें, उत्तर प्रदेश की तो यहां शनिवार को कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा 200 से आगे पहुंच गया है। बता दें, अमेरिका में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप देखने में मिला है यहां कोरोना वायरस के कारण 24 घंटों में 1,480 लोगों की मौत हो गई है। राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस के 12 नए मामले आए, इनमें से आठ लोगों का संबंध तबलीगी जमात से है।
उधर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने भी शुक्रवार को 17,287.08 करोड़ का फंड अलग-अलग राज्यों को दिया। उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, केरल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल को ग्रांट के तहत 6,195.08 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। इसके अलावा गृह मंत्रालय की ओर से भी राज्यों को रकम दी गई है। गृह मंत्री अमित शाह ने 11,092 करोड़ के फंड को मंजूरी दी है। इस पैसे का इस्तेमाल क्वारंटीन सेंटर और अन्य कार्यों के लिए होगा।