-
Advertisement
कुल्लूः NHPC करोड़ों चोरी मामले में 3 प्रबंधन अधिकारी और भेल इंजीनियर गिरफ्तार
कुल्लू। हिमाचल के जिला कुल्लू (Kullu) की सैंज घाटी के बिहाली सैंज पावर हाउस के स्टोर से 58 स्टेटर बार चोरी मामले में पुलिस (Police) ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जोकि कोर्ट से जमानत पर हैं। इसमें वरिष्ठ प्रबंधक शिकायतकर्ता और दूसरा स्टोर इंचार्ज शामिल हैं। बता दें कि बिहाली सैंज पावर हाउस के स्टोर से 1.23 करोड़ रुपये के 58 स्टेटर बार चोरी होने की शिकायत एनएचपीसी के वरिष्ठ प्रबंधक सितंबर 2018 में की थी। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। पुलिस जांच में पाया गया कि एनएचपीसी (NHPC) प्रबंधन और भेल कंपनी के कर्मियों ने आपस मिलीभगत करके 28 स्टेटस बार को चोरी किया है और झूठे दस्तावेज तैयार किए हैं।
यह भी पढ़ें: बंजार पुलिस ने पकड़ी मंडी के युवक से 4 किलो 110 ग्राम चरस
आज पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए राम कुमार (43) पुत्र स्व. भरत निवासी रिसाली भिलाई नगर जिला दुर्ग छतीसगढ़ असिस्टेंट मैनेजर पार्वती स्टेज –III , प्रणव कुमार (33) पुत्र शिवजी तिवारी निवासी गांव शंकरपुर डाकघर मझौली तहसील व जिला बलिया उत्तर प्रदेश मैनेजर उत्तराखंड,, नयन कुमार वर्मा (48) पुत्र वीआर वर्मा इलाहाबाद असिस्टेंट मैनेजर जेएंडके (J&K) व राहुल श्रीवास्तव (37) पुत्र तारकेशवर श्रीवास्तव डाकघर जिला बस्ती जिला बलिया उत्तर प्रदेश नेपाल ड्यूटी इंजीनियर भेल को गिरफ्तार किया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। आरोपियों को बंजार कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले में 2 आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया गया है। इसमें एक वरिष्ठ प्रबंधक (शिकायतकर्ता) और दूसरा स्टोर इंचार्ज है। यह कोर्ट से जमानत पर हैं। मामले में जांच जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group