-
Advertisement
सिरमौरी ताल: बादल फटने से जमींदोज मकान के मलबे से 3 और शव बरामद
नाहन। सिरमौर जिले के पांवटा साहिब (Paonta Sahib) उप-मण्डल की ग्राम पंचायत मुगलावाला के सिरमौरी ताल में बुधवार रात बादल फटने (Cloud Burst) के कारण जमींदोज हुए मकान (House Collapse) के मलबे में दबे एक ही परिवार के 5 सदस्यों में कोई भी जिंदा नहीं बचा है। उपायुक्त सिरमौर (Sirmour) सुमित खिमटा ने शुक्रवार को यहां बताया कि परिवार के सभी 5 लोगों की मृत्यु हो गई है।
उन्होंने बताया कि 63 वर्षीय कुलदीप सिंह और उनकी 8 वर्षीय पोती दीपिका के शव गुरुवार को ही निकाल लिए गए थे। शुक्रवार को कुलदीप सिंह की पत्नी जीतो देवी तथा विनोद कुमार की पत्नी रजनी और पुत्र नितेश के शवों को भी बरामद किया गया है।
सुमित खिमटा ने बताया कि मृतकों के आश्रितों को जिला प्रशासन द्वारा 1.50 लाख रुपये की राशि बतौर फौरी राहत प्रदान की गई है। घटनास्थल पर चारों ओर तबाही का मंजर नजर आ रहा है। एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा के नेतृत्व में राहत एवं पुनवार्स कार्य अभी भी जारी है।
यह भी पढ़े:विनोद ने दूसरे का परिवार सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, पर पीछे खो दिए अपने