-
Advertisement

चंबा में दर्दनाक हादसा: खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौ#त, तीन घायल
Accident in Himachal: चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा हुआ है। इस मार्ग पर तुनुहट्टी के पास केरू पहाड़ के नजदीक एक सेलेरियो कार (JK 08P 7325)खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के शिकार सभी लोग जम्मू- कश्मीर के रहने वाले थे। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग बड़ा हादसा हुआ है। इस मार्ग पर तुनुहट्टी के पास केरू पहाड़ के नजदीक एक कार (JK 08P 7325)खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं।#accident #ChambaPathankotNH #Caraccident #Tunuhatti #Himachal pic.twitter.com/8papRGl0Vj
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) March 9, 2025
हादसे में जान गंवाने वालों में विद्या देवी पत्नी पठानों राम गांव वेही डेडरा डाकघर व तहसील बसोली जिला कठुआ ,मनु पुत्र जोगिंद्र गांव वेही डेडरा डाकघर बसोली, जिला कठुआ व महिंदर कुमार पुत्र राम रसीलो गांव खजूरा डाकघर हट तहसील बसोली जिला कठुआ शामिल है। वहीं घायलों में वेही डेडरा गांव के 32 वर्षीय शंकर कुमार, 58 वर्षीय पठानों राम और 6 वर्षीय यश हैं। सभी घायलों को हरीगिरि अस्पताल ककीरा में भर्ती कराया गया है।रविवार दोपहर को हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रारंभिक जांच में कार के बेकाबू होने से एक्सीडेंट होना सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन ने मृतक परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
सुभाष महाजन