-
Advertisement
स्वारघाट के पास खाई में गिरी नोएडा के पर्यटकों की गाड़ी, तीन लोगों की गई जान
बिलासपुर। हिमाचल में बारिश के अलर्ट के बीच लगातार हादसे हो रहे हैं। जिला बिलासपुर के स्वारघाट के साथ लगते धारकांशी नामक जगह पर सुबह के समय एक पर्यटकों की गाड़ी गहरी खाई में गिर गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नोएडा निवासी सचिन उसका दोस्त पिंटू व एक लड़की खुशी गाड़ी ( DL-3CCT-5266) में सवार होकर नोएडा से बिलासपुर की ओर आ रहे थै। गाड़ी मेंजैसे ही गाड़ी स्वारघाट के साथ लगते धारकांशी नामक जगह पर पहुंची तो चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी 400 से 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी है।
हादसे में एक व्यक्ति और एक महिला की मौत हो गई है जबकि गाड़ी में बैठे तीसरे व्यक्ति के शव को पुलिस ने काफी देर के बाद बरामद किया है। पुलिस को खाई से इनके शव निकालने के लिए कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचा दिया गया है, जहां पर शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी डीएसपी विक्रांत ने बताया कि सुबह ही एक गाड़ी गहरी खाई में गिरी है जिसमें महिला और पुरुष की मौत हो गई है जबकि एक अन्य व्यक्ति लापता चल रहा था, जिसके शव को कुछ देर पहले ही बरामद किया है।