-
Advertisement
#Accident: चंबा-खजियार मार्ग पर खाई में समाई Car, तीन युवकों की गई जान
चंबा। जिला चंबा ( Chamba distt)में सड़क हादसे ( #Road accident) थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिला चंबा में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत( Death) हो गई। चंबा-खजियार मार्ग पर साउं के पास एक कार खाई में गिर गई। हादसा इतना भयानक था कि खाई में गिरते ही कार के परखचे उड़ गए और युवकों के शव इधर उधर बिखर गए।
इन में से दो शव देर रात निकाल लिए थे जबकि एक शव आज सुबह निकाला है।
यह भी पढ़ें :- #Kangra: इंदौरा के जंगल में खून से सना किशोर का शव बरामद, पास ही पड़ा था दराट
मिली जानकारी के अनुसार तीन युवक कार( car) में सवार होकर चंबा की तरफ से खजियार की ओर जा रहे थे। इनकी कार गेट और साउं के बीच अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जब तक हादसे का पता चला तब तक तीनों युवकों की मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान अनूप कुमार ( 24) पुत्र जगदीश निवासी चनाड़ू , अमित कुमार( 22) पुत्र जर्म सिंह गांव तूंदा और मनोज कुमार ( 18) निवासी परेल के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस का एक दल घटना स्थल पर पहुंचा और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चंबा भेजा । चंबा अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है और हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page