-
Advertisement
हिमाचल: स्वास्थ्य विभाग में 304 पदों पर हो रही भर्ती, 76 मॉडल हेल्थ वेलनेस सेंटरों में मिलेगी नियुक्ति
शिमला। प्रदेश सरकार (State Government) की ओर से 76 मॉडल हेल्थ वेलनेस (76 Model Health Wellness) सेंटरों के लिए भर्ती प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। सरकार ने इन सेंटरों के लिए कुल 304 पोस्टों को मंजूरी दी है। जानकारी के अनुसार हर विधानसभा क्षेत्रों में ये सेंटर खोले जाने हैं। इन सेंटरों में 152 स्टाफ नर्सों की भर्ती की जानी है। ये सारी भर्तियां अनुबंध के आधार पर होंगी।
यह भी पढ़ें:HPPSC 554 पदों पर करेगा भर्ती, HAS और नायब तहसीलदार की भी भरी जाएंगी पोस्टें
इसके अतिरिक्त 76 महिला हेल्थ वर्कर (76 female health worker) और 76 महिला हेल्थ सुपरवाइजरों की भर्ती भी की जानी है। गौरतलब है कि सीएम जयराम ठाकुर ने 68 विधानसभा व अन्य दुर्गम क्षेत्रों में मॉडल हेल्थ वेलनेस सेंटर (wellness center) खोलने की घोषणा की थी। ये सेंटर जिला अस्पतालों से दूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किए जाने हैं। इनमें मरीजों को ब्लड टेस्ट से लेकर अन्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पंडा ने बताया कि वेलनेस सेंटर खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group