-
Advertisement

नर्सिंग कॉलेज की 31 छात्राएं Haryana Roadways की बस में बिलासपुर पहुंची, लिए जाएंगे सैंपल
बिलासपुर। बाहरी राज्यों में फंसे लोगों का हिमाचल वापस लौटने का सिलसिला जारी है। बुधवार को हरियाणा कॉलेज ऑफ नर्सिंग (Haryana College Of Nursing) की कुल 31 छात्राएं हरियाणा सरकार की एक बस में स्वारघाट पहुंचीं। इन सभी को अब कोरोना वायरस के लिए तय की गई टेस्ट प्रणाली के तहत परीक्षण से गुजरना होगा। एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम ने बताया कि सभी छात्राएं बस में पहुंची हैं, इनके रुकने का इंतजाम करवाया जा रहा है। यहीं पर डॉक्टर इनका कोरोना जांच के लिए सैंपल लेंगे। जब तक सैंपल की रिपोर्ट नहीं आएगी, इन्हें आगे जाने की इजाजत नहीं रहेगी।
उन्होंने बताया ये छात्र-छात्राएं कुल्लू, मंडी, शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा आदि जिलों से संबंधित हैं। एसडीएम ने बताया कि उन्होंने पिछली रात में कुल 18 लोगों को हिमाचल के बाहर से आने के कारण नैना देवी में रेस्ट हाउस में क्वारंटाइन किया हुआ है, इनके भी सैंपल लिए जा रहे हैं। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही इन्हें आगे प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर घरों में जाने की इजाजत दी जाएगी।