-
Advertisement
हिमाचल में जल्द भरे जाएंगे वन रक्षकों के 311 पद, अन्य पदों पर भी होगी भर्ती
शिमला। हिमाचल में जल्द ही वन रक्षकों (Forest Guards) के 311 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह बात बुधवार को वन मंत्री राकेश पठानिया (Forest Minister Rakesh Pathania) ने वर्चुअल माध्यम से वन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कोरोना (Corona) महामारी के चलते वन रक्षकों की यह भर्ती बाधित हुई है, जैसे ही प्रदेश में कोरोना महामारी का दौर समाप्त होगा यह भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके अलावा अन्य पदों पर भी कर्मचारियों की भर्ती के मामलों को सीएम के समक्ष उठाकर उन्हें भी जल्द भरा जाएगा। वन मंत्री ने बैठक में विभाग के शोध एवं प्रशिक्षण प्रभाग सुंदरनगर के अतिरिक्त वन वृत्त मंडी, कुल्लू और ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क (Great Himalayan National Park) के कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें: HPU में भरे जाएंगे ये पद, वेबसाइट पर जल्द डाली जाएगी उम्मीवारों की अंक डिटेल
वन मंत्री ने कहा कि हिमाचल एक पहाड़ी राज्य है और यहां वन विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। वन मंत्री राकेश पठानिया ने विभाग के अधिकारियों को वनों के संरक्षण और विकास के लिए एक टीम के रूप में कार्य करने को कहा। इस अवसर पर वन विभाग (Forest Department ) की ओर से क्रियान्वित की जा रही एक बूटा बेटी के नाम, सामुदायिक वन संवर्धन योजना, विद्यार्थी वन मित्र योजना और विशेष रूप से पर्वत धारा योजना पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि वनों में वर्षा के जल को लंबे समय के लिए अधिक से अधिक संग्रहित करने के लिए पर्वत धारा योजना के अंतर्गत तालाब, चैक डैम और अन्य जल संग्रह संरचनाओं का निर्माण किया जाए। विभाग के शोध और प्रशिक्षण प्रभाग को और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करना चाहिए। उन्होंने वानिकी क्षेत्र में शोध को धरातल पर क्रियान्वित करने पर बल दिया।