-
Advertisement
Himachal: कोविड एसओपी का पालन ना करने पर 32 इकाइयों के चालान
नाहन। हिमाचल पर्यटन विभाग (Himachal Tourism Department) द्वारा होटल, रेस्टोरेंट और होम-स्टे में कोविड Covid उपयुक्त व्यवहार और विभाग द्वारा पर्यटन इकाइयों के लिए बनाई गई एसओपी (SOP) का पालन सुनिश्चित करने के लिए जिला सिरमौर में पर्यटन इकाइयों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। यह निरीक्षण जिला पर्यटन विकास कार्यालय नाहन द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में सहायक पर्यटन विकास अधिकारी व निरीक्षक (होटल्स) द्वारा जुलाई 2021 में अभी तक जिला के लगभग 45 होटल (Hotel), रेस्टोरेंट, ट्रेवल एजेंसी, होम-स्टे (Home-Stay) आदि का निरीक्षण किया गया।
यह भी पढ़ें: जमीन की सेल डीड से छेड़छाड़ मामले में दो को 3 साल की सजा, जुर्माना भी लगाया
सहायक पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षण के दौरान लगभग 32 इकाइयों में विभाग द्वारा जारी एसओपी का और हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास और पंजीकरण अधिनियम 2002 के प्रावधानों का उल्लंघन पाया गया, जिस पर कार्रवाई करते हुए चालान कर 46,000रुपये का जुर्माना (Fine) वसूल किया गया। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भी कार्यालय द्वारा एसओपी और अधिनियम के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करने के लिए जिला की पर्यटन इकाइयों की निरीक्षण किया जाएगा और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने जिला की सभी पर्यटन इकाइयों से आग्रह किया कि वह एसओपी और अधिनियम के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…