-
Advertisement
Corona Update: 2748 पहुंचे एक्टिव केस, आज 333 कोरोना पॉजिटिव, दो की मौत
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) मामलों में वृद्धि हो रही है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल में 333 लोग कोरोना संक्रमित (corona infected) पाए गए हैं। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में दो लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। वहीं आज 244 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक 2 लाख 09 हजार 677 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए जा चुके हैं। जिसमें से 2 लाख 03 हजार 379 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में आज दिन तक 3528 लोगों की जान कोरोना संक्रमण के चलते गई है। हिमाचल में 2748 एक्टिव केस मौजूदा समय में हैं।
किस जिला से कितने मामले आए सामने
हिमाचल में आज दो जिलों में कोरोना विस्फोट हुआ है। इसमें मंडी और कांगड़ा जिला शामिल हैं। मंडी में आज 96 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि कांगड़ा जिला में 90 लोग कोरोना की चपेट में आए। इसी तरह से चंबा में 59, शिमला (Shimla) में 27, बिलासपुर में 24, हमीरपुर में 8, लाहुल स्पीति में 8, सिरमौर में 7, कुल्लू में 7, सोलन में 5, ऊना और किन्नौर (Kinnaur) में एक एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में सबसे अधिक मंडी में 81, चंबा में 62, शिमला में 31, कांगड़ा में 24, हमीरपुर में 21, बिलासपुर से 6, ऊना से 6, लाहुल स्पीति से 6, कुल्लू से 6, और सोलन जिला से एक कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुआ है। हिमाचल में आज 15609 लोगों के कोरोना सैंपल (Corona Sample) जांच के लिए लाए गए। जिसमें से 308 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसी तरह से 14778 की सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं 523 सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम के संकेत- कम नहीं हुए कोरोना के मामले तो बढ़ सकती हैं बंदिशें
स्वास्थ्य विभाग ने दो दिन में किया 3.08 लाख लोगों का टीकाकरण
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत राज्य के हर पात्र व्यक्ति का कोविड-19 टीकाकरण (covid-19 vaccination) करने के उद्देश्य से शुरू किए गए विशेष टीकाकरण अभियान आजादी के रंग टीकाकरण के संग के अन्तर्गत गत दो दिनों के दौरान 3.08 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि अभियान के अन्तर्गत बुधवार के दिन 1.3 लाख और गुरुवार के दिन 1.78 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया, जिसके लिए प्रदेश भर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 1259 टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए।
ऊना जिला में 82 केंद्रों पर किया जायेगा कोविड टीकाकरण
ऊना। जिला ऊना में शनिवार 14 अगस्त को 82 केन्द्रों पर 18 प्लस आयु वर्ग के नागरिकों के लिए कोविड टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि हरोली ब्लॉक के तहत शनिवार को 18 प्लस आयु वर्ग के नागरिकों के लिए विभिन्न स्थानों पर कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page