-
Advertisement
#Corona_Update : हिमाचल में आज 34 लोग कोरोना Positive, 23 हुए ठीक, 229 एक्टिव केस
शिमला। हिमाचल में आज यानी बुधवार को 34 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इसके अलावा 23 लोग पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल (Himachal) में आज भी किसी की भी कोरोना के चलते मौत नहीं हुई है। हिमाचल में आज तक कोरोना के कुल आंकड़ों की बात करें तो अब तक 58,457 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। वहीं 57,233 कोरोना संक्रमित अब तक पूरी तरह से ठीक हो कर अपने घरों को जा चुके हैं। हिमाचल में इस समय कोरोना के 229 सक्रिय मामले मौजूद हैं। वहीं मरने वालों का आंकड़ा अब तक 982 पहुंच चुका है।
हिमाचल में आज सामने आए 34 कोरोना संक्रमितों (Corona infected) में कांगड़ा जिला से 9, ऊना से 8, सोलन में 5, किन्नौर में 4, सिरमौर में 3, शिमला में 2, बिलासपुर में 1, कुल्लू में 1 और हमीरपुर में भी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। वहीं ठीक होने वालों में सबसे अधिक सिरमौर जिला से 8 लोग, ऊना से 7 लोग, कांगड़ा से 2, सोलन से 2, शिमला से 2, बिलासपुर से एक और मंडी से भी एक कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुआ है।
यह भी पढ़ें: कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही हरोली अस्पताल से फरार हुआ चालक
हिमाचल में किस जिला में कितने एक्टिव केस
हिमाचल में इस समय कांगड़ा (Kangra) जिला में 51, ऊना में 45, शिमला में 23, सिरमौर में 23, बिलासपुर में 17, सोलन में 20, मंडी में 19, कुल्लू में 11, हमीरपुर में 7, चंबा में 4 और किन्नौर में 9 एक्टिव केस मौजूद हैं। वहीं हिमाचल (Himachal) में अब तक शिमला (Shimla) जिला में 10465 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इसी तरह से मंडी में 10273, कांगड़ा में 8373, सोलन में 6775, कुल्लू में 4442, हमीरपुर में 3050, सिरमौर में 3498, ऊना में 3009, चंबा में 2974, बिलासपुर में 2958, किन्नौर में 1382, लाहुल स्पीति में 1258 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
किन्नौर में दो विद्यार्थी और शिक्षक पॉजिटिव
जिले में स्कूल खुलने के बाद विद्यार्थियों के संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राजकीय पाठशाला सुन्नम के दो विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। विद्यार्थियों के संक्रमित आने के बाद स्कूल को छह दिन के लिए बंद कर दिया गया है। जबकि केंद्रीय विद्यालय रिकांगपिओ का एक शिक्षक भी संक्रमित पाया गया है। सीएमओ किन्नौर डॉ. सोनम नेगी ने बताया कि बुधवार को किन्नौर जिले में कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि जिले के लोगों को अभी भी एहतियात बरतने की आवश्यक है। संक्रमण के खतरे को देखते हुए लोगों को सरकार के निर्देशों की पालना करने की जरूरत है।