-
Advertisement
हिमाचल में आज 344 कोरोना पॉजिटिव, 5 की गई जान, 3193 रह गए एक्टिव केस
शिमला। हिमाचल में धीरे-धीरे कोरोना (Corona) मामलों में कमी आने लगी है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की शुक्रवार शाम को आई रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल में 344 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं आज ठीक होने वालों का आंकड़ा 576 रहा। इसी तरह आज 5 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। इसमें कांगड़ा जिला में तीन लोगों की मौत हुई है। जब कि हमीरपुर और चंबा में भी एक एक कोरोना संक्रमित (Corona infected) की जान गई है। हिमाचल में कुल आंकड़ों की बात करें तो यह आंकड़ा 200043 है। जबकि 193428 कोरोना संक्रमित अब तक पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में आज तक कोरोना से 3413 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि मौजूदा समय में 3193 कोरोना के एक्टिव केस (Active Case) हिमाचल में मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना टीकाकरण को नई रणनीति : ग्रामीण क्षेत्रों में मौके पर पंजीकरण, शहरों में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग
आज किस जिला से कितने मामले आए सामने
हिमाचल में आज सबसे अधिक कांगड़ा जिला में 123 कोरोना मामले सामने आए हैं। इसके अलावा चंबा में 43, मंडी 39, हमीरपुर 37, शिमला 24, सिरमौर 21, कुल्लू 19, बिलासपुर 16, ऊना 9, सोलन 6, किन्नौर में 4 और लाहुल स्पीति (Lahul spiti) जिला में 3 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में सबसे अधिक कांगड़ा जिला से 128 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। इसी तरह से चंबा से 92, सोलन से 63, मंडी से 79, हमीरपुर से 47, शिमला से 39, कुल्लू से 49, सिरमौर से 21, ऊना से 30, किन्नौर से 13, बिलासपुर से 12 और लाहुल स्पीति जिला से तीन कोरोना संक्रमित लोग पूरी तरह से ठीक हुए हैं।
आज 24 हजार के करीब सैंपल जांच को आए
हिमाचल में आज 23499 कोरोना सैंपल जांच के लिए आए। जिसमें से 296 सैंपल पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए। वहीं 22659 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। वहीं 544 कोरोना सैंपल (Corona Sample) की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group