-
Advertisement
हिमाचलः मणिकर्ण के शीला गांव में चार मंजिला मकान में लगी आग, 4 मवेशी जिंदा जले
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में आग लगने की घटनाएं रोज सामने आ रही है। आग लगने से लाखों की संपति का नुकसान हो रहा है और लोग बेघर भी हो रहे हैं। ताजा मामला कुल्लू जिला का है। जिला की मणिकर्ण घाटी के शीला गांव में एक मकान में आग लग गई। इस अग्निकांड में 4 मवेशी जिंदा जल गए और मकान जल कर राख हो गया। ग्रामीणों ने मिलकर अपने स्तर पर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों को अभी तक पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: बीड़ बिलिंग में हादसा, जमीन पर गिरा पैराग्लाइडर, पर्यटक सहित दो की मौत; एक घायल
जानकारी के अनुसार शीला गांव के निवासी देवराज के चार मंजिला मकान में देर रात करीब 11 बजे आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय परिवार के सभी सदस्य रसोईघर में थे। देखते ही देखते लकड़ी का मकान राख के ढेर में तबदील हो गया। मकान की निचली मंजिल में मवेशी बांधे हुए थे जो जिंदा जल गए। गांव वालों ने मिलकर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों को अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग लगने से 20 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। हालांकि गांव में ग्रामीणों ने अन्य घरों को आग से बचा लिया है। एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया आग की घटना से हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा और प्रभावित परिवार को प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता की जाएगी।