-
Advertisement
चंबा के मंगलेरा गांव में 4 गोशालाएं जलकर राख; लाखों का नुकसान
जिला चंबा के मैहला खण्ड विकास की फागरी पंचायत के मंगलेरा गांव में बीती शाम आगजनी (Fire Incident) की घटना घटित हुई है। जिसमें करीब 1.5 लाख की इमारती देवदार की लकड़ी जलकर राख हो गई और उसी के साथ 4 परिवारों की गौशाला (Cow Shed) के साथ मवेशियों के लिए रखा गया घास भी जलकर राख हो गया।
सारा घास भी जलकर तबाह
मिली जानकारी के अनुसार, इस आगजनी में करीब 5 से 6 लाख रु. का नुकसान हुआ बताया जा रहा है। मैहला पंचायत के उपप्रधान भुवनेश कटोच ने बताया कि आग लगने की घटना में विनीत कुमार, कमल प्रसाद, अशोक कुमार, रमेश कुमार की पशुशाला राख हो गई। वहीं, इन गौशाला में रखा हुआ सारा घास (Grass) भी जलकर तबाह हो गया हैं। करीब एक घंटे के बाद अग्निशमन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई वहीं, जिला पुलिस भी मौके पर पहुंचकर आग की घटना की जांच में जुट गई। सभी लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवारों को जल्द राहत प्रदान की जाए।