-
Advertisement
हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर हादसा, टौंस में समाई कार, 4 की मौत
हिमाचल और उत्तराखंड की सीमा पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर क्वानू-मीनस मार्ग एक कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हुई और सीधे टोंस नदी में समा गई। हादसे में कार में सवार चारों लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया । उत्तराखंड पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हादसे पर शोक जताया है।
उत्तराखंड सीमा पर मिनस के साथ एक कार नदी मे गिरने से चौपाल के चार युवकों की मौत की दुःखद खबर आई है।भगवान मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें व परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति दे।लोकल प्रशासन से अनुरोध है कि वह पीड़ितों के परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाएं।
ॐ शांति । pic.twitter.com/DRrhTKF2lW— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) March 19, 2023
मरने वाले सभी नेरवा के रहने वाले
जानकारी के अनुसार आज सुबह हिमाचल के शिमला जिला के तहत चौपाल के नेरवा के रहने वाले चार लोग कार( HP 08A 4323) में सवार हो कर उत्तराखंड के विकासनगर से नेरवा आ रहे थे। इसी बीच क्वानू-मीनस मार्ग कार अनियंत्रित होकर सीधे टोंस नदी में समा गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई है। मृतकों की पहचान मोहित उर्फ गिन्नी पुत्र कान्हा सिंह निवासी कलारा, तनु जिंटा पुत्र केवल राम निवासी दियालड़ी , संजय कुमार पुत्र स्व मस्त राम निवासी बागाहर चौकी व संदीप पुत्र आत्माराम गांव चाड़चधार के रूप में हुई है। दो अन्य की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। हादसे की सूचना मिलने पर चकराता पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
यह भी पढ़े:ऊना के बाथू बाथड़ी में फैक्ट्री में आगः कच्चा माल व बर्तन जले, लाखों का नुकसान
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group