-
Advertisement
हिमाचल में शातिरों के झांसे में आया व्यक्ति, लोन के नाम पर गंवा दिए 4 लाख
शिमला। हिमाचल में लोन दिलाने के नाम पर शातिर ने एक व्यक्ति से 4 लाख की ठगी (Fraud) की है। मामला शिमला (Shimla) जिला के कोटखाई थाना क्षेत्र का है। पीड़ित ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत पुलिस थाना में की है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में कोटखाई के गोविंदपुर गांव निवासी राम लाल चौहान ने बताया कि उसने एक निजी फाइनेंस कंपनी में लोन के लिए आवेदन किया था। इस संबंध में तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे तीन अनजान नंबरों से फोन आए। फोन करने वालों ने बताया कि वे उसी फाइनेंस कंपनी से बोल रहे हैंए जिसमें उन्होंने लोन लेने के लिए आवेदन दिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः पूरी वोल्वो बस लूटने वाले दो चोर दबोचे, सामान भी बरामद
इसके बाद आरोपियों ने शिकायतकर्ता को लोन (Loan) देने का झांसा देते हुए कहा कि इसके लिए उसे ट्रांजेक्शन फीस के तौर पर चार लाख रुपये बतौर सिक्योरिटी कंपनी के खाते में जमा करवाने होंगे। पीड़ित राम लाल चौहान आरोपियों की बातों में आ गया और उसने उक्त रकम आरोपियों द्वारा बतलाए गए बैंक अकाउंट में जमा करवा दी। इसके बाद जब आरोपियों के मोबाइल स्विच आफ हुएए तो पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने कोटखाई थाने में मामले की शिकायत (Complaint) दर्ज करवाई। वहीं ठियोग के डीएसपी लखबीर सिंह ने शनिवार को बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page