-
Advertisement
Baddi Fire: भीषण अग्निकांड के बाद 4 लोग अभी भी लापता, बिल्डिंग जर्जर
Fire Incident: रविंद्र/बद्दी। हिमाचल के बद्दी स्थित झाड़माजरी में कॉस्मेटिक-परफ्यूम फैक्टरी में हुए भीषण अग्निकांड (Massive Fire) का आज तीसरा दिन है। हादसे में अभी भी 4 लोग लापता (4 People Missing) हैं। इनमें चम्पो, काजल, काजल भारती, कल्पना सोनी शामिल हैं। भीषण आग के बाद बिल्डिंग जर्जर हो गई है। NDRF की टीम बिल्डिंग (Building) की मजबूती देख रही है।
जान गंवाने वालों की संख्या 5
इस घटना में जान गंवाने वालों की संख्या 5 हो गई है। शनिवार को 4 शव (4 Dead Bodies) बरामद हुए थे और चारों शव महिलाओं के हैं। ये महिला कामगार तीसरी मंजिल में काम कर रही थीं। चारों ही तीसरी मंजिल से कूदने का साहस नहीं जुटा पाईं और दो महिलाएं एक कोने के शौचालय और अन्य दो दूसरे कोने में छिप गईं। लेकिन भीषण आग ने चारों की जान ले ली। प्रारंभिक जांच में दम घुटने और जलने से इनकी मौत हुई है। शशि, रहनुमा और राखी के शव की पहचान हो चुकी है, जबकि एक शव की अभी पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, पिंकी नाम की महिला की PGI में मौत हो चुकी है।
प्लांट हेड को 4 दिन का रिमांड
इस मामले में पुलिस ने प्लांट हेड चंद्र शेखर को गिरफ्तार (Arrest) कर कोर्ट में पेश कर दिया है, जहां से 4 दिन के रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ करने पर उसने बताया कि घटना के वक्त फैक्ट्री में 85 कर्मचारी मौजूद थे। फैक्ट्री मालिक की गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी गई हैं। मालिक गुजरात का रहने वाला बताया जा रहा है। मामले में एडिशनल एसपी अशोक वर्मा, DSP खजाना राम, बरोटीवाला के SHO संजय शर्मा की SIT बनाकर फैक्ट्री की जांच के निर्देश दिए हैं।