-
Advertisement
हिमाचल: इस स्कूल के 4 और छात्र, 6 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव, अब तक 11 छात्र चपेट में आए
मंडी/ऊना। हिमाचल में स्कूल खुलने के साथ ही बच्चों के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) आने का सिलसिला शुरू होने लगा है। बीते रोज मंडी (Mandi) जिला के सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौक (Senior Secondary School Chowk) के सात बच्चे कोरोना पाजिटिव पाए गए थे। उसी स्कूल में आज मंगलवार को फिर से 4 और बच्चों के साथ 6 शिक्षक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिससे शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में हड़कंप मच गया है। बीते रोज सात बच्चों के पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूल में जाकर यहां पढ़ रहे सभी 159 बच्चों और शिक्षकों के सैंपल लिए थे। जांच में सिर्फ 4 बच्चे ही पॉजिटिव पाए गए, लेकिन 6 शिक्षक भी पॉजिटिव निकले हैं। इनमें से किसी में भी किसी प्रकार का कोई लक्ष्ण नहीं हैं। लेकिन एहतियात के तौर पर इन सभी को होम आईसोलेट कर दिया गया है। चौक स्कूल के प्रधानाचार्य प्रकाश चंद ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि स्कूल में एसओपी का पालन किया जा रहा है और सभी कक्षाएं नियमित रूप से जारी हैं। स्कूल को बंद नहीं किया जा रहा है। पॉजिटिव आए बच्चों (Students) में 10वीं कक्षा के 3, 11वीं कक्षा का 1 और 12वीं कक्षा के 7 बच्चे शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल की ऊना सब-जेल में कोरोना का कहर, अब तक 46 कैदी पाए गए संक्रमित
वहीं ऊना (Una) जिला में चिकित्सा विशेषज्ञों ने कोविड-19 की तीसरी लहर के आने की संभावनाओं को प्रबल बताया है। हालत यह है कि करीब 10 से 15 दिन पूर्व तक जिला में पांच से छह संक्रमित रोजाना सामने आ रहे थे, लेकिन अब प्रतिदिन संक्रमित पाए जाने वाले लोगों की संख्या दहाई के आंकड़े को पार करने लगी है। जिला की सब जेल में कोरोनावायरस की बुरी तरह फैलने के चलते स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह हरकत में आ गया है। जेल में बंद 46 कैदी कोरोनावायरस (Coronavirus) के एक्टिव केस के रूप में मौजूद हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा तीसरी लहर के चरम पर पहुंचने से अभी इनकार किया जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद तीसरी लहर के आने की संभावना अभी भी प्रबल बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जिला के सभी लोगों से वैक्सीनेशन की दोनों खुराक जल्द लगवाने का आवाहन भी किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group