-
Advertisement
#Jobs: हिमाचल में यहां 400 पदों पर होगी भर्ती, 16 हजार तक मिलेगी Salary
कुल्लू/मंडी। हिमाचल में कोरोना महामारी के बीच अपनी नौकरी (Jobs) गवां चुके लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। प्रदेश के कुल्लू (Kullu) और मंडी (Mandi) जिला में सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) के 400 पद भरे जाएंगे। इसके लिए उम्मीदवार का नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए। चयनित आवेदकों को 13 हजार से 16 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
कुल्लू जिला में भरे जाएंगे 200 पद
कुल्लू जिला में 200 पदों पर भर्ती मैसर्स सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड ए, 28 29, ओखला, इंडस्ट्रियल एरिया नई दिल्ली द्वारा की जाएगी। यह सभी पद जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू (Kullu) के माध्यम से भरे जाएंगे। जिसमें पुरुष उम्मीदवार ही पात्र होंगे। इन पदों को भरने के लिए अभ्यर्थी अपना बायोडाटा 20 नवंबर, 2020 सांय 5 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू (Employment Office Kullu) में प्रस्तुत कर सकते हैं। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा गार्ड के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: #HP_Jobs:डेवलपमेंट मैनेजर के पदों के लिए यहां 20 को सीधे होंगे Interview
इसके अलावा उम्मीदवार की ऊंचाई 168 सेंटीमीटर अथवा इससे अधिक व वजन 55 किलोग्राम या इससे अधिक होना आवश्यक है। अभ्यर्थी की आयु 21 से 37 साल के बीच होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को बिलासपुर, कुल्लू, सोलन, बद्दी, नालागढ़ अथवा चंडीगढ़ में काम करना होगा। इसके अलावा इपीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटि, पेंशन व बीमा की भी सुविधा प्रदान की जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू के दूरभाष संख्या 01902-222522 पर संपर्क किया जा सकता है।
मंडी जिला में सुरक्षा गार्ड के 200 पदों के लिए इस दिन होंगे साक्षात्कार
यह भी पढ़ें: #NIDM में जूनियर व सीनियर कंसल्टेंट के पदों पर निकली वैकेंसी, यहां करें #Apply
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी (Mandi) एसआर कपूर ने बताया कि सिक्योरिटी एंड इन्टेलीजेंस सर्विसिज इंडिया लिमिटेड, रिजनल सैंटर सरहिन्द (पंजाब) जिला फतेहगढ़ द्वारा सुरक्षा गार्ड के 200 पदों को भरने हेतु बेरोजगार युवाओं (केवल पुरुष) के साक्षात्कार (interview) लिए जाने हैं। इसके लिए निर्धारित योग्यता दसवीं पास व इससे अधिक और आयु 21 से 27 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक शारीरिक रुप से भी योग्य होना चाहिए। एसआर कपूर ने बताया कि कंपनी द्वारा आवेदकों का चयन होने के उपरान्त एक महीने का प्रशिक्षण (Training) दिया जाएगा। चयनित आवेदकों को 13 हजार से 16 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त पैंशन ग्रेच्युटी, ईपीएफ, बीमा इत्यादि लाभ भी दिए जाएंगे। उन्होंने इच्छुक आवेदकों से अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, चार पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ, रोजगार पहचान पत्र सहित साक्षात्कार के लिए पहुंचने का अनुरोध किया है।
इन तारीखों पर यहां पहुंचे
उन्होंने कहा कि इच्छुक आवेदक साक्षात्कार के लिए 24 नवंबर को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, मंडी, 25 नवंबर को उप रोजगार कार्यालय, सुन्दरनगर, 26 नवंबर को उप रोजगार कार्यालय, नेरचौक, 27 नवंबर को उप रोजगार कार्यालय, जोगिन्द्रनगर और 28 नवंबर को उप रोजगार कार्यालय, गौहर आ सकते हैं। साक्षात्कार प्रातः 10 बजे से आरंभ होंगे। साक्षात्कार के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group