-
Advertisement
हरोली में 42 वर्षीय महिला की करंट लगने से मौत
ऊना। जिला ऊना में थाना हरोली के तहत गांव कांटे में 42 वर्षीय महिला की करंट (Electric Shock) लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान संतोष कुमारी पत्नी स्वर्गीय हरजिंद्र सिंह निवासी कांटे के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं अगामी जांच शुरू कर दी है।
महिला को लगा करंट
जानकारी के मुताबिक संतोष कुमारी निवासी कांटे रविवार शाम को अपनी पशुशाला में गई, तो दरवाजा खोलते ही अज्ञात कारणों के चलते महिला (Woman) को करंट लग गया। महिला को अचेत अवस्था में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Una) लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया। एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि हरोली पुलिस ने शव (Dead Body) का क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया हैं। वहीं, मामले की जांच जारी है।
ऊना के जलग्रां में क्रैश बैरियर से टकराई बाइक, 1 की मौत
ऊना। सदर थाना ऊना के तहत जलग्रां में एक सड़क हादसा (Road Accident) पेश आया है जिसमें बाइक क्रैश बैरियर से टकराने पर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि साथी घायल है। मृतक की पहचान हर्षित पुत्र प्रेम कुमार निवासी दाडलाघाट, जिला सोलन के रूप में हुई है, जो कि ऊना में अपने दोस्त के पास आया हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार जारी है।
यह भी पढ़े:बड़ा हादसा, मकान में लगी आग-बुजुर्ग जिंदा जला, दो गाय की भी मौत
एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने की मामले की पुष्टि
जानकारी के मुताबिक, रविवार-सोमवार की रात्रि को अनमोल निवासी संतोषगढ़ अपने साथी हर्षित निवासी सोलन बाइक पर सवार होकर संतोषगढ़ से ऊना आ रहे थे। जलग्रां पहुंचने पर बाइक (Bike) अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर से टकरा गई। हादसे में हर्षित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल अनमोल को किसी तरह क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Hospital Una) लाया गया। जहां पर अनमोल का उपचार जारी है। एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं मामला दर्ज कर अगामी जांच शुरू कर दी है।