-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/04/corona-2-7.jpg)
Corona Update: हिमाचल में 45 रह गए एक्टिव केस, तीन जिला हुए कोरोना फ्री
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) के अब नाममात्र ही मामले सामने आ रहे हैं। वहीं एक्टिव कसों की संख्या भी दिन प्रतिदिन कम हो रही है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में आज दो ही लोग कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए गए है। यह दोनों लोग चंबा जिला से संबंधित हैं। इसके अलावा आज 10 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में एक्टिव केसों की बात करें तो यह आंकड़ा घट कर 45 रह गया है। इसके साथ ही आज दिन तक हिमाचल में कोरोना के दो लाख 84 हजार 662 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिसमें से दो लाख 80 हजार 483 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब तक 4115 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। वही आज स्वास्थ्य विभाग ने 408 लोगों के सैंपल कोरोना जांच को लिए थे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में आज 12 लोग कोरोना पॉजिटिव, 53 तक पहुंचे एक्टिव केस
किस जिला में कितने रहे एक्टिव केस
हिमाचल के 3 जिला कोरोना फ्री हो गए हैं। यह जिला बिलासपुर, सिरमौर और कुल्लू हैं। इसके अलावा कांगड़ा जिला में 14, चंबा में 9, ऊना में 6, मंडी में 5, हमीरपुर में 4, सोलन में 3, शिमला में दो, किन्नौर में एक और लाहुल स्पीति में एक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) का एक्टिव केस मौजूद है।