-
Advertisement
हिमाचल में 450 को मिलेगी नौकरी, 31 मार्च को यहां होंगे कैंपस इंटरव्यू
ऊना। हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। देश की मल्टीनेशनल कंपनी 450 युवाओं को नौकरी (Jobs) देने जा रही है। इसके लिए कंपनी कैंपस साक्षात्कार (Campus Interview) का आयोजन करेगी। यह कैंपस साक्षात्कार आईटीआई ऊना में 31 मार्च को आयोजित किए जाएंगे। इसकी जानकारी आईटीआई ऊना के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह वनियाल ने दी है। उन्होंने बताया कि आईटीआई ऊना (ITI Una) में 31 मार्च को सुबह 10 बजे मैसर्ज़ नोर्थ इंडिया स्टाफिंग सोल्यूशन बद्दी द्वारा मोटर वाहन कलपुर्जे उत्पादन कंपनी मैसर्ज हिम टैक्नोफोर्ज लिमिटेड माइक्रो टर्नर प्राईवट लिमिटेड बद्दी तथा औकाया इलेक्ट्रॉनिक बैटरी एवं औकाया पावर परवाणु एक कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: HPSSC ने फार्मासिस्ट सहित पोस्ट कोड 947 की परीक्षा में किया बदलाव
रविंद्र सिंह वनियाल ने बताया कि इन कंपनियों द्वारा लगभग 450 अभियार्थियों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि आईटीआई से एनसीवीटी / एससीवीटी के तहत टर्नर, फिटर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त 18 से 32 आयु वर्ग के अभीयार्थी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभियार्थी का चयन पर्सनल साक्षात्कार से होगा। उन्होंने कहा कि अभ्यार्थी अपना बायोडाटा, दो पासपोर्ट साईज फोटोज़, शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यार्थियों को कंपनी द्वारा 10 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन तथा नियमानुसार अन्य सुविधाएं देय होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…