- Advertisement -
नाहन। पच्छाद क्षेत्र की बागपशोग पंचायत के धरोटी गांव के 46 वर्षीय श्याम दत्त की टैंक में डूबकर (Drowning) मौत हो गई है। डूंगागड़ी नामक स्थान पर वह टैंक (Tank) में नहाने के लिए उतरा था । लेकिनए बाहर नहीं निकल पाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि श्याम दत्त बिरोजा निकासी का काम करता था। दोपहर बाद वह खाना खाने अपने कमरे डूंगागड़ी पहुंचा। खाना खाने के बाद वह पानी के टैंक में नहाने पहुंचा और टैंक में छलांग लगा दी। तैरना ना आने के कारण वह सीधे ही टैंक में डूब गया। कुछ देर तक बाद जब वह बाहर नहीं निकला तो वहां टैंक के पास खड़े युवक ने शोर मचाया और साथ लगते गांव में लोगों को इस बारे जानकारी दी। गांव के गोविंद कुमार व अन्य लोगों ने मौके पर पहुंचकर उसे बाहर निकाला और सिविल अस्पताल (Hospital) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी सुभाष कुमार ने बताया कि मृतक श्याम दत्त का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
- Advertisement -